हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे चिराग, पारस के लिए कहा ‘स्वागत है’

हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे चिराग, पारस के लिए कहा 'स्वागत है'

बिहार एनडीए में सीट शेयरिंग फाइनल हो गया। लोकसभा चुनाव में एनडीए में चिराग पासवान को तरजीह दी गई तो उनके चाचा पशुपति कुमार पारस को एक भी सीट नहीं दी गई। सीट नहीं मिलने से नाराज होकर पशुपति पारस ने मंत्री पद से भी इस्तीफा दे दिया। अब खबर सामने आई है कि पशुपति पारस हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे तो वहीं चिराग ने भी कहा है कि वे अपनी पिता की सुरक्षित सीट से चुनाव लड़ेंगे।

ये भी पढ़ें: ‘पारस को NDA में नहीं मिल रही थी तवज्जो’

पारस के हाजीपुर से चुनाव लड़ने के बारे में जब चिराग पासवान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हैं तो फिर उनके 400 पार के लक्ष्य में बाधा उत्पन्न नहीं करेंगे। लेकिन साथ नहीं होंगे तो फिर उनका स्वागत है। इसके साथ चिराग पासवान ने कहा कि हमने राजनीति में कई चुनौतियों का सामना किया है एक बार फिर से तैयार हैं हम हर मुश्किल का सामना करने के लिए।

Home

Share with family and friends: