NDA की बैठक में शामिल नहीं होंगे चिराग, पहुंचने लगे अन्य नेता

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर एनडीए के नेताओं की एक बैठक बुलाई है। बैठक में एनडीए के घटक दलों के बड़े नेताओं के साथ ही सभी सांसद, विधायक और जिलाध्यक्ष भी शामिल होंगे। एनडीए की बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी साथ ही सभी से स्थानीय स्तर पर फीडबैक लिया जायेगा। इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नेताओं को विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर कई अहम् निर्देश और टिप्स भी देंगे। बैठक में सभी नेताओं को निर्देश दिया गया है कि कोई भी मोबाइल के साथ बैठक में नहीं पहुंचेगे। बैठक को लेकर नेताओं का सीएम हाउस पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है।

एनडीए दल के नेता के लिए समन्वय बनाने के लिए मिलेगा टिप्स

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं बिहार सरकार में मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि एनडीए गठबंधन दल के सभी सांसद, विधायक, एमएलसी और सभी जिलाध्यक्ष को समन्वय बैठक में बुलाया गया है। बैठक में संगठन को और भी धारदार कैसे बनाया जाए, बूथ स्तर तक हमारे एनडीए गठबंधन के सभी कार्यकर्त्ता आपसी समन्वय बना कर आगे की रणनीति तैयार करें इस पर विशेष चर्चा करें। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बारे में मैंने पहले ही कहा था कि वे अपने आप में एक संस्था हैं इतने लंबे समय से वे संगठन का नेतृत्व करेंगे। आज हमें उनका सुझाव भी मिलेगा और टिप्स भी। यह बैठक 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर है।

225 सीट पर जीत का लक्ष्य

खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता ने कहा कि आज आने वाले चुनाव के लिए आज एनडीए की बैठक है। आने वाले चुनाव की तैयारी की जा रही है, इस बार एनडीए ने 225 सीटों पर जीत का लक्ष्य रखा है।

चिराग नहीं होंगे शामिल

सूत्रों से जानकारी मिल रही है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा बुलाई गई एनडीए के घटक दलों की इस बैठक में केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान शामिल नहीं होंगे। चिराग की पार्टी के अन्य सांसद और विधायक समेत अधिकारी बैठक में शामिल होंगे लेकिन खुद चिराग पासवान बैठक में शामिल नहीं होंगे। हालांकि चिराग के बैठक में शामिल नहीं होने का कोई कारण सामने नहीं आया है।

यह भी पढ़ें- सांसद सुधाकर सिंह ने दोनों डिप्टी सीएम के लिए कहे अपत्तिजनक शब्द, उपचुनाव में जीत का दावा ठोका…

https://youtube.com/22scope

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

NDA NDA NDA NDA

NDA

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img