पटना : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या का मामला अब राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। अब इसको लेकर खूब राजनीति भी हो रही है। बिहार के पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर पिछले तीनों दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना के तीनों अस्पतालों में ओपीडी सेवा पूरी तरह से चरमरा गई है। इसके चलते मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यह भी देखें :
इसको लेकर केंद्रीय मंत्री व लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया है। उन्होंने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि वहां की महिला मुख्यमंत्री हैं, उसके बाद भी महिला सुरक्षित नहीं है, यह कैसी सरकार चल रही है। वहां कोई ना कोई तो अपराधियों को संरक्षित कर रही है, इसलिए अपराधियों का मनोबल बढ़ा हुआ है। इसके साथ ही साथ चिराग ने कह कि अगर इस केस को सीबीआई जांच कर रही है तो वहां की सरकार सुनिश्चित करें कि सीबीआई को मदद करेगी। उन्होंने कहा कि दस्तावेज के साथ खिलवाड़ नहीं होना चाहिए।
यह भी पढ़े : पटना में आज भी PMCH, NMCH व AIIMS में OPD सेवा रहेगा बाधित
विवेक रंजन की रिपोर्ट