Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

पटना में आज भी PMCH, NMCH व AIIMS में OPD सेवा रहेगा बाधित

पटना : पटना में पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टरों ने कल यानी 15 अगस्त को छह बजे राष्ट्रीय ध्वज उतरने के बाद कारगिल चौक तक कैंडल मार्च निकाल कर रात 10 बजे से इमरजेंसी सेवा ठप करने की जानकारी दी। उनका कहना था कि गंभीर रोगियों को स्थिर करने के बाद इमरजेंसी सेवा बंद की जाएगी। साथ ही आज भी पीएमसीएच, एनएमसीएच और पटना एम्स में ओपीडी सेवा बाधित रहेगी।

इसके साथ ही वार्ड में इलाज भी बंद किया जाएगा। वहीं, एम्स पटना में झंडोत्तोलन के बाद निदेशक डॉ. जीके पाल, टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. प्रेम कुमार, सचिव डॉ. संजीव कुमार के नेतृत्व में सभी वरिष्ठ चिकित्सकों व हजार से अधिक रेजिडेंट व मेडिकल छात्र-छात्रा ने परिसर में विरोध मार्च निकाला व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया।

यह भी देखें :

डॉक्टरों ने दी इस बात की जानकारी

रात को नुक्कड़ नाटक के द्वारा डॉक्टरों व महिलाओं की कार्यस्थल पर सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने के लिखित आश्वासन मिलने तक कार्य बहिष्कार जारी रखने की जानकारी दी। शुक्रवार की सुबह आठ बजे ओपीडी के समक्ष एकत्र होकर सभी आगे की रणनीति बनाएंगे। आइजीआइएमएस आरडीए के अध्यक्ष डॉ. रजत ने कहा कि ओपीडी और सेलेक्टिव सर्जरी शुक्रवार को भी बंद रहेंगी। हालांकि, इमरजेंसी सेवा जारी रखने की बात उन्होंने कही है।

यह भी पढ़े : कोलकाता रे’प म’र्डर केस : विरोध में सड़क पर उतरे पटना AIIMS के रेजिडेंट डॉक्टर्स

Our YouTube Channel : https://youtube.com/22scope

विवेक रंजन की रिपोर्ट