सासाराम : खबर रोहतास जिला से है। जहां तिलौथू थाना क्षेत्र के चोरकप गांव में एक चौकीदार के पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक का नाम अभिनंदन पासवान था। बताया जाता है कि आज अभिनंदन पासवान के छोटे भाई का तिलक समारोह होना था। इसके लिए रविवार की रात दरवाजे पर सजावट के काम चल रहा था। इसी दौरान अभिनंदन पासवान अपने दरवाजे पर ही कुछ लोगों के साथ सो रहे थे। तभी बाइक सवार दो लोग पहुंचे तथा अभिनंदन पासवान की गोली मार का हत्या कर दी। मृतक के पिता अवधेश पासवान तिलौथू थाना में चौकीदार है।
Highlights
इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई
आपको बता दें कि इस वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और अभिनंदन के शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लेकर पहुंची है। इस वारदात के पीछे कहीं ना कहीं पुरानी रंजिश है। आज सोमवार को अभिनंदन पासवान के छोटे भाई का तिलक समारोह था और उससे पहले ही रविवार की देर रात अभिनंदन पासवान की हत्या कर दी गई है। वहीं एक चौकीदार के पुत्र की हत्या से इलाके में सनसनी है।
यह भी पढ़े : चार घंटे के अंदर दो युवक की गोली मारकर हत्या…
यह भी देखें :
सलाउद्दीन की रिपोर्ट