सीआईएससीई: 10वीं और 12वीं के नतीजे आज आएंगे

सीआईएससीई: 10वीं और 12वीं के नतीजे आज आएंगे

रांची: सीआईएससीई बोर्ड 10वीं, 12वीं के रिजल्ट आज जारी होगा। बोर्ड सचिव ने जानकारी दी है कि आईएसई यानी कक्षा 10 और आईएससी यानी कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे आज सुबह 11 बजे घोषित किए जाएंगे।

परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। कक्षा 10वीं-12वीं के नतीजे बोर्ड की वेबसाइट्स के अलावा डिजीलॉकर ऐप पर भी उपलब्ध होंगे।

जिन्होंने अभी तक अपने अकाउंट नहीं बनाए हैं, वे जल्द से जल्द बना लें। बोर्ड ने जानकारी दी है कि इस साल स्टूडेंट्स को कंपार्टमेंटल एग्जाम देने का मौका नहीं मिलेगा।

अगर कोई स्टूडेंट्स अपने मार्क्स सुधारना चाहता है, तो उसे इंप्रूवमेंट एग्जाम के लिए अप्लाई करना होगा। इंप्रूवमेंट एग्जाम अधिकतम 2 सब्जेक्ट्स में दे सकेंगे। बता दें कि 2023 में 12वीं कक्षा में स्टूडेंट्स के पास होने का प्रतिशत 96.93% था।

Share with family and friends: