पाल होटल कांड दिखा कर अमेरिका में किया 83 लाख का क्लेम

पाल होटल कांड दिखा कर अमेरिका में किया 83 लाख का क्लेम

पटना : पटना जंक्शन के पास पाल होटल में 25 अप्रैल को लगी भीषण आग में आठ लोगों की मौत हुई थी. घटना के बाद सूपी के बरेली के अंकित लाल ने अपनी 55 साल की मां सुमन लाल की इस अगलगी में मौत होने का दावा करतेे हुुए अमेरिका की बीमा  कंपनी नेशनल लाइफ ग्रुप, मौटपेलियर, वीटी, 05602, यूएसए में 83 लाख का क्लेम कर दिया.

जांच करने बीमा कंपनी के अधिकारी गिरीश नंदन पटना पहुंचे तो पता चला कि अंकित ने अपनी मां का मृत्यु प्रमाणपत्र फर्जी बनवाया था.गिरीश नंदन ने बताया कि क्लेम करने के बाद इंश्योरेंस कंपनी ने अमेरिका के द्वारा जारी सोशल सिक्योरिटी नंबर से महिला के बारे में पड़ताल की, जिसमें शादी और बच्चे के जन्म की तारीख में काफी अंतर पाया गया.

जिसके बाद मामले की जांच के लिए इंश्योरेंस कंपनी ने अपनी टीम से भारत में भी इसको लेकर जानकारी जुटाने और पड़ताल करने को कहा। भारत में हुई जांच में भी शादी और बच्चे के जन्म की तारीख में काफी अंतर पाया गया और जब जांच का दायरा बढ़ाया गया ताे इसके बाद पुरे मामले का खुलासा हुआ

Share with family and friends: