विजयादशमी के दिन बांग्लादेश पर टूट पड़े भारतीय, टेस्ट के बाद T20 में क्लीन स्वीप

विजयादशमी के दिन बांग्लादेश पर टूट पड़े भारतीय, टेस्ट के बाद T20 में क्लीन स्वीप

हैदराबाद : हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच कल यानी 12 अक्टूबर को तीन मैचों की आखिरी मैच खेला जा रहा था। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था। विजयादशमी के दिन भारतीय बल्लेबाजों ने जबरदस्त खेल दिखाया। शुरुआत के सभी बल्लेबाजों ने बांग्लादेश के गेंदबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े। शुरुआती झटको के बाद भारतीय बल्लेबाज ने टी20 में रिकॉर्ड स्कोर बना डाला। भारत ने 20 ओवर के मैच में छह विकेट के नुकसान पर 297 रन का विशाल स्कोर बना डाला। जबकि बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर केवल 164 रन ही बना पायी और मैच भारत ने 133 रन से जीतकर तीन मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली। टेस्ट मैच के बाद भारत ने टी20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर लिया।

भारत की तरफ से पारी की शुरुआत विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (111 रन, 47 गेंद, 11 चौके, आठ छ्कके) और अभिषेक शर्मा ने की। लेकिन शर्मा चार रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ((75 रन, 35 गेंद, आठ चौके, पांच छक्के) आए और संजू के साथ दूसरे विकेट के लिए 173 रन की शानदार साझेदारी की। संजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए शतक लगाया। उन्होंने तो एक एक ओवर में लगातार पांच छक्के लगाए। फिर युवा बल्लेबाज रियान पराग (34 रन, 13 गेंद, एक चौके, चार छक्के) की पारी आई और उसके बाद ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (47 रन, 18 गेंद, चार चौके, चार छक्के) ने भी जबरदस्त बल्लेबाजी करके टीम को तीन सौ के करीब पहुंचा दिया।

यह भी देखें :

वहीं बांग्लादेश टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही उसके तीन बल्लेबाज 53 रन पर आउट हो गए। बांग्लादेश के दो बल्लेबाज विकेटकीपर लिटन दास और तौहीद हृदयोय ही कुछ उपयोगी पारी खेली और टीम को 150 के पार पहुंचाया लेकिन विशाल स्कोर का सामना नहीं कर पाए। भारत की तरफ से गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया। मंयक यादव (32/2), वाशिंगटन सुंदर (4/1), नीतीश रेड्डी (31/1) और रवि विश्नोई (30/3) ने शानदार गेंदबाजी करके भारत को आसानी से मैच जीताया। शतकवीर संजू सैमसन को ‘मैन ऑफ द मैच’ और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला। कल के मैच कुल 26 चौके और 39 चौके लगे। भारत की तरफ से 22 चौके और 25 चौके लगे।

यह भी पढ़े : India vs Bangladesh: तीसरे टी20 में भारतीय बल्लेबाजों ने बरसाया कहर, 298 रनों का दिया विशाल लक्ष्य

Share with family and friends: