Delhi- आखिरकार पंजाब के सीएम भगवंत मान के जीवन में गुरप्रीत कौर का प्रवेश हो गया. 48 वर्षीय भगवंत मान ने अपने से 16 साल छोटी 32 वर्षीय गुरप्रीत कौर से दूसरी बार शादी रचा ली. इस अवसर पर भगवंत मान की ओर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पिता की भूमिका निर्वाह करते नजर आये. शादी का यह कार्यक्रम बेहद सीमित मेहमानों के बीच संपन्न करवा गया.
Highlights
पहली पत्नी से 2015 में लिया था तलाक
बता दें कि यह भगवंत मान की दूसरी शादी है, अपनी पहली पत्नी से उन्होने 2015 में तलाक ले लिया था. उसके बाद वह एकाकी जीवन जी रहे थें. अब पंजाब का मुख्यमंत्री बनने के बाद वह दूसरी शादी रचा रहे हैं. बतलाया जा रहा है कि गुरप्रीत कौर से करीबन चार वर्ष पहले उनकी मुलाकात हुई थी, उसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ती गयी, आखिरकार दोनों ने शादी करने का फैसला ले लिया. सीएम भगवंत मान की पहली शादी से दो बच्चे हैं, 21 वर्षीय सीरत कौर और 17 वर्षीय दिलशान. जबकि गुरप्रीत कौर ने 2018 में हरियाणा के एक निजी विश्वविद्यालय से एमीबीबीएस की पढ़ाई पूरी की थी. उनकी दो बड़ी बहनें हैं, जो विदेश में रहती हैं.
लगा बधाइयों का तांता
आम आदमी पार्टी के सांसद राघव चड्ढा ने मुख्यमंत्री भगवंत मान को जीवन के नये अध्याय की शुरुआत करने पर बधाई देते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के जीवन का एक नया अध्याय शुरू हो गया है. हम खुश हैं कि काफी समय बाद मान साहब के परिवार में खुशियां लौटी हैं. एक बार फिर उनका परिवार बसते देखना, उनकी मां का सपना था. आज, वह सपना पूरा होने जा रहा है.