बांका के कटोरिया में गरजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बोले- नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हुआ सांस्कृतिक विकास
बांका : कटोरिया विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी पूरन लाल टुड्डू के समर्थन में बुधवार को आयोजित विशाल जनसभा में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने जनसमुदाय को संबोधित किया। डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में आर्थिक, तकनीकी और सांस्कृतिक विकास की नई दिशा मिली है।

राम मंदिर आस्था और संस्कृति की विजय का प्रतीक
उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण आस्था और संस्कृति की विजय है, जिसे कांग्रेस ने वर्षों तक रोके रखा था।
बिहार में NDA की आंधी, लालटेन की रोशनी बुझ चुकी है – शाहनवाज़ हुसैन
वहीं शाहनवाज़ हुसैन ने कहा कि बिहार में NDA की आंधी चल रही है, अब लालटेन की रोशनी बुझ चुकी है और जनता विकास चाहती है, परिवारवाद नहीं। सभा में भाजपा जिलाध्यक्ष पप्पू यादव, नेता रणजीत यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे। वहीं एनडीए प्रत्याशी ने पूरन लाल टुड्डू ने कटोरिया के सर्वांगीण विकास का संकल्प दुहराया और अपने समर्थन में वोट की अपील की।
ये भी पढ़े : बेगूसराय में शाह का कांग्रेस पर तंज, कहा- एक महीने बाद बिहार आए हैं ‘राहुल बाबा’
दीपक कुमार की रिपोर्ट
Highlights




































