सीएम हेमंत ने की लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

देवघर : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केकेएन स्टेडियम में आयोजित मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम में भाग लिया.

मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.

वहीं करोड़ों की परिसंपत्तियों का लाभुकों के बीच वितरण किया.

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हफीजुल हसन अंसारी, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख,

मंत्री चम्पई सोरेन, विधायक प्रदीप यादव, इरफान अंसारी सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद थे.

रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम में भाग लेने से पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को बुके देकर

जिला प्रशासन के द्वारा भव्य स्वागत किया.

इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया.

स्वरोजगार कर मालिक बन रहे हैं युवा

सीएम हेमंत ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका झारखंडी बेटा और भाई आज आपके सामने है. 20 वर्षों से यहां सिर्फ लोगों का शोषण होता रहा. पहले लोगों को ऋण लेने में दिक्कत होती थी. मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत अब युवा स्वरोजगार अपना कर मालिक बन रहे हैं. दशकों से लटकी हुई नियुक्तियों को भी भरते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं. बाबा नगरी की इस पावन धरती को शत-शत नमन. आज मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना कार्यक्रम के तहत देवघर जाने का सौभाग्य मिला है.

रिकॉर्ड 251 दिनों में आये जेपीएससी परीक्षा के परिणाम

सीएम हेमंत ने कहा कि पिछले दो वर्षों में केवल सड़क, सिंचाई एवं पेयजल की योजनाओं पर हमने संथाल परगना में 10 हज़ार करोड़ रुपये से भी अधिक की योजनाएं स्वीकृत की है. सिकटिया सिंचाई परियोजना, मसलिया एवं रानीश्वर प्रखंड में सिंचाई, गोड्डा में हरना नहर की मरम्मती, गुमानी और अजय बराज पर भी काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह झारखण्डी सरकार, आपकी सरकार है, गरीबों और शोषितों की सरकार है. हम सर्वजन पेंशन से लाखों लोगों को मदद पहुंचा रहे हैं, हज़ारों युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ रहे हैं, रिकॉर्ड 251 दिनों में जेपीएससी परीक्षा प्रक्रिया पूरी करवाये हैं. लगातार आपके अधिकार के लिए काम कर रहे हैं.

बाबा मंदिर में सीएम ने की पूजा-अर्चना

वहीं झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बाबा बैधनाथ मंदिर पहुंचे. मंदिर पुरोहितों द्वारा विधिवत बाबा बैधनाथ का दर्शन व पूजन करवाया गया. इस मौके पर पंडा धर्म राक्षणी सभा के द्वारा उन्हें शॉल, माला पहनाकर स्वागत किया. साथ ही मंदिर के हित और श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर कई बातों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा गया. इस दौरान कृषि मंत्री बादल पत्रलेख, अनुसूचित जनजातियों मंत्री चम्पई सोरेन मौजूद थे.

रिपोर्ट: रंजीत

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =