Sunday, August 3, 2025

Related Posts

JSSC CGL परीक्षा को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

रांची. मुख्यमंत्री आवास कार्यालय में आज सीएम हेमंत सोरेन ने जेएसएससी सीजीएल (JSSC CGL) परीक्षा को लेकर अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड मुख्यमंत्री मइंयां सम्मान योजना कार्यक्रम पर भी अधिकारियों के साथ चर्च की।

सीएम हेमंत सोरेन ने की समीक्षा बैठक

जानकारी के अनुसार, मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में राजस्व संग्रहण, 28 दिसंबर 2024 को आयोजित होने वाले झारखंड मुख्यमंत्री मइंयां सम्मान योजना कार्यक्रम की तैयारियों और जेएसएससी की सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा -2023 के विषय पर वरीय पदाधिकारियों के साथ सीएम हेमंत सोरेन ने उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की।

वहीं सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, “आज आवास में 28 दिसंबर को होने वाले ऐतिहासिक झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना (JMMSY) कार्यक्रम की तैयारियों, राजस्व संग्रहण और JSSC से जुड़े विषयों पर वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में शामिल हुआ।”

कोई भी भ्रष्टाचारी बचे नहीं- सीएम

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ मेरी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति है। अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए मैंने सख्त कार्रवाई का आदेश दिया है ताकि आम जनों को कोई असुविधा नहीं हो और कोई भी भ्रष्टाचारी बचे नहीं।

उन्होंने कहा कि राज्य के DGP समेत अन्य वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया है कि ACB उड़न दस्ते का गठन कर लगातार सघन तरीके से अंचल एवं प्रखंड कार्यालयों का औचक निरीक्षण एवं छापेमारी करें। जनता को त्वरित और पारदर्शी सेवाएं देना मेरा प्रथम लक्ष्य है। भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ अब कठोर से कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe