गिरिडीहः गिरिडीह शहर स्थित झंडा मैदान में सोमवार को आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, मंत्री आलमगीर आलम, मंत्री सत्यानन्द भोक्ता, सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, मद्य निषेध मंत्री बेबी देवी, बगोदर विधायक विनोद सिंह, गांडेय विधायक सरफराज अहमद, डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी दीपक कुमार शर्मा सहित पार्टी के कई नेता व कार्यकर्त्ता शामिल हुए।
ये भी पढ़ें- नवनिर्मित चंद्रप्रभु मंदिर के लोकार्पण समारोह में शामिल होने गिरिडीह पहुंचे राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। कार्यक्रम में सीएम ने कहा कि सरकार राज्य के हर एक व्यक्ति तक राज्य सरकार की सारी योजनाओं का लाभ देना चाहती है। इसलिए यह कार्यक्रम शुरु की गई है।