Chatra : आज चतरा के इटखोरी में सीएम हेमंत सोरेन ने आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जनता को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि हम राज्य के कोने-कोने में घूमकर यही देखने के लिए आएं हैं कि सरकार के लोग आपके दरवाजे तक पहुंच रहे हैं या नहीं। पहले हमारे राज्य के बूढ़े-बुजुर्ग पेंशन लेने के लिए दलालों के चक्कर लगाते थे। लेकिन आज टॉर्च लगाकर ढूंढने से भी कोई ऐसा नहीं मिलेगा जिसको पेंशन नहीं मिलता है।
ये भी पढ़ें- Ranchi : 27 सितंबर को कैबिनेट की अहम बैठक, कई प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर…
Chatra : मुझे रोकने में लगे हैं मंत्री, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री और कई पूर्व मुख्यमंत्री
हम सरकार राज्यभर में कार्ययोजना को लेकर भटक रहे हैं और ये लोग कैसे चुनाव में वोट खरीदेंगे उसके लिए मंडरा रहे हैं। देशभर के कई बड़े-बड़े नेता, मंत्री, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री, आधा दर्जन से भी ज्यादा पूर्व मुख्यमंत्री झारखंड में मंडरा रहे हैं सिर्फ और सिर्फ मुझे रोकने के लिए। केन्द्र सरकार ने हमारा 1 लाख छत्तीस हजार करोड़ बकाया रखा हुआ है। अगर केन्द्र सरकार आज भी हमको उस पैसे का ब्याज दे दें तो हम मंईयां सम्मान योजना की राशि को 1 हजार रुपए से बढ़ाकर 2 हजार कर देंगे।
यदि मैं जेल से बाहर होता तो 12 की 12 सीटे ले आता
हमारी सरकार ने राज्यभर में 200 यूनिट बिजली फ्री कर दिया और बकाया को भी हमने माफ कर दिया है। आर्थिक रुप से कमजोर महिलाओं और बहनों को मंईयां सम्मान योजना के तहत सशक्त बनाने का काम किया है। हम राज्य के गरीब गुरबा के लोगों को ताकत देने का काम कर रहे हैं तो इनको तकलीफ हो रही है। हमारा काम इनसे देखा नहीं जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Hazaribagh में डीटीओ ऑफिस के कलर्क को एसीबी ने रंगेहाथ घूस लेते हुए धर दबोचा, परमिट रिन्यूअल के…
आगे हेमंत सोरेन ने हमला करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में शामिल ना हो पाए इसलिए मुझे साजिश के तहत जेल में डाल दिया। पिछले लोकसभा के चुनाव में बीजेपी ने राज्य की कुल 14 सीटों में से 12 सीटें जीती थी पर इसबार ये सिर्फ 9 सीटों पर सिमट गए। ये सब तब हुआ जब मैं जेल के अंदर था। यदि मैं बाहर होता तो 12 की 12 सीटे ले आता।
Highlights

