Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आज कांके रोड रांची स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची के कुलपति डॉ. एससी दुबे ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कुलपति डॉ. एससी दुबे ने बीएयू मैदान में आगामी 8 फरवरी 2025 से आयोजित होने वाले तीन दिवसीय किसान एग्रोटेक मेले के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होने के लिए सादर आमंत्रित किया।
Highlights
Ranchi: बीएयू मैदान में किसान एग्रोटेक मेला
मौके पर मुख्यमंत्री को कुलपति डॉ. एससी दुबे ने बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, रांची के शैक्षणिक सहित अन्य महत्त्वपूर्ण गतिविधियों से भी अवगत कराया। बता दें कि, बीएयू मैदान में 8 फरवरी 2025 से किसान एग्रोटेक मेला शुरू होगा और 10 फरवरी को इसका समापन होगा।