सीएम हेमंत सोरेन आज भागोडीह सबस्टेशन का करेंगे उद्घाटन

रांची : सीएम हेमंत सोरेन सोमवार को झारखंड ऊर्जा संचरण निगम लिमिटेड की तन संचरण परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह प्रोजेक्ट भवन से भागोडीह सबस्टेशन का ऑनलाइन उद्घाटन करेंगे। वहीं, भवनाथपुर व छतरपुर के ग्रिड सबस्टेशन का शिलान्यास करेंगे।

ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव अविनाश कुमान ने कहा कि भागोडीह में सीएम 100 एमवीए क्षमता वाले 132/33 केवी ग्रिड सबस्टेशन का उद्घाटन करेंगे। परियोजना की निर्माण लागत 26.74 करोड रुपए है। इससे मकरी, पंडरिया, बुका, गरदा, सरईया, अरसाली क्षेत्रों को लाभ पहुंचेगा।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भवनाथपुर एवं छतरपुर में 100-100 एमवीए क्षमता वाले 132/33 केवी ग्रिड सबस्टेशन का भी शिलान्यास करेंगे। भवनाथपुर में बनने वाले सबस्टेशन की लागत 38.07 करोड़ रुपए और छतरपुर में प्रस्तावित सबस्टेशन की लागत 53.23 करोड़ रुपए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.