रांची. सीएम हेमंत सोरेन ने आज अपनी धर्मपत्नी एवं विधायक कल्पना सोरेन संग कोलकाता स्थित कालीघाट शक्तिपीठ मंदिर (कालीघाट काली मन्दिर) का दर्शन किया और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने झारखंडवासियों की उन्नति, सुख-समृद्धि, शांति तथा खुशहाली की कामना की।
सीएम हेमंत सोरेन ने की पूजा अर्चना
इसकी जानकारी देते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘आज कोलकाता स्थित प्रसिद्ध कालीघाट काली मंदिर में पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों के खुशहाल, समृद्ध और स्वस्थ जीवन की कामना की। माँ काली सभी का कल्याण करें। जय माँ काली!!’
बता दें कि, हेमंत सोरेन पत्नी कल्पना सोरेन के साथ पश्चिम बंगाल गए हुए हैं। कल वे पश्चिम बंगाल में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट-2025 के आठवें संस्करण के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अध्यक्षता में आयोजित इस समिट में देश-विदेश से आए गणमान्यों की उपस्थिति में डेलीगेट्स, उद्यमियों और निवेशकों को संबोधित किया।