Ranchi : राज्य में लगातार सीएम हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) एक के बाद एक चौंकाने वाले घोषणाएं कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले ही सीएम ने मंईया योजना शुरु किया था जिसके बाद राज्य की लाखों महिलाओं को हर महीने एक हजार रुपए मिलेंगे वही साल के 12 हजार रुपए मिलेंगे।
झारखण्ड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद की बैठक के बाद लिया गया फैसला
इसी बीच सीएम ने आज और एक चौंकाने वाला फैसला लेते हुए राज्य के जेलों में सजा काट रहे करीब 30 बंदियों को रिहा करने का आदेश दिया है। सीएम ने इसके लिए झारखण्ड राज्य सजा पुनरीक्षण पर्षद द्वारा आयोजित पिछली दो बैठकों में आजीवन सजा काट रहे बंदियों की रिहाई से संबंधित अस्वीकृत किए गए 67 मामलों की पुनः समीक्षा की गई।
जिसके बाद जेलों में आजीवन सजा काट रहे 30 बंदियों को रिहा किए जाने पर सहमति बनी। फैसला सुनाने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने रिहा हुए बंदियों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने को कहा है।