Wednesday, August 20, 2025

Related Posts

Shravani Mela की तैयारी को लेकर सीएम हेमंत सोरेन की उच्चस्तरीय बैठक…

Ranchi : विश्व प्रसिद्ध बाबा बैद्यनाथ धाम में 11 जुलाई से शुरू होने वाले श्रावणी मेले (Shravani Mela) की व्यापक तैयारियों को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में श्रावणी मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधाओं, सुरक्षा और मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें- Breaking : कैबिनेट का बड़ा फैसला, अब इन छात्रों को मिलेगी मुफ्त किताबें और प्रतियोगी मैगजीन 

बैठक में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार, मुख्य सचिव अलका तिवारी, डीजीपी अनुराग गुप्ता, कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल समेत राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के सचिव, देवघर और दुमका के डीसी-एसपी, देवघर श्राइन बोर्ड के अध्यक्ष और झारखंड हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के अध्यक्ष सहित पंडा धर्म रक्षिणी सभा के प्रतिनिधि उपस्थित थे। देवघर विधायक सुरेश पासवान ने भी बैठक में भाग लिया।

ये भी पढ़ें- Deoghar : युवक की मौत पर भड़के ग्रामीण, थाने पर पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल, मौके पर पहुंचे कई अफसर… 

Shravani Mela : श्रद्धालुओं की मूलभूत सुविधा पहली प्राथमिकता-सीएम

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रावणी मेला के दौरान देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। पेयजल, स्वच्छता, ट्रैफिक प्रबंधन, स्वास्थ्य सेवाएं और ठहरने की समुचित व्यवस्था समय से पहले सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि झारखंड की सांस्कृतिक और पर्यटन पहचान है, जिसे सफल बनाना हम सभी की जिम्मेदारी है।

ये भी पढ़ें- Breaking : बाल-बाल बचे, ऑपरेशन सिंदूर के तहत रूस पहुंचे भारतीय सांसदों के प्रतिनिधिमंडल पर ड्रोन हमला! 

बैठक में देवघर और बासुकीनाथ तीर्थ क्षेत्र विकास प्राधिकार की योजनाओं और कार्य प्रगति की समीक्षा भी की गई। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट कहा कि “श्रावणी मेले में श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिए। सभी विभाग समन्वय के साथ कार्य करें।” इस वर्ष का मेला कोरोना पश्चात पहली बार पूर्ण रूप से भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय व्यवसायियों में खासा उत्साह है।

अलिशा रानी की रिपोर्ट–

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe