Highlights
Ranchi : स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के मौके पर आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में झंडोत्तोलन किया। सीएम हेमंत सोरेन ने आज अपने ट्ववीटर अकाउंट में एक पोस्ट किया है। इस पोस्ट में उनका शायराना अंदाज नजर देखने को मिला है। यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
Hemant Soren : मेरा प्यारा देश जहां सब आबाद रहे और फले-फूलें
इस वायरल पोस्ट में हेमंत सोरेन ने लिखा है- जेल में बंद एकांतवास के दौरान अपने महान राष्ट्र के लिए कुछ पंक्तियां लिखी है। मेरा प्यारा देश जहां सब आबाद रहे और फले-फूलें। जात-पात के बंधनों से मुक्त होकर देश में फैल रही नफरत और कट्टरता से सभी आजाद रहें। मेरी दुआ है देश में धार्मिक उत्पीड़न का अंत हो इनमें हम सब एक साथ खड़े हैं।
ये भी पढ़ें- Breaking :18 अगस्त को सीएम Hemant Soren देंगे बड़ी खुशखबरी!
आने वाली हर संकट हमलोग एकजुट हैं। हर खुशी के पलो, त्योहारों में एक रंग, एक संग हैं। इस पूरे संसार में हम भारतीय लोग जहां भी जाएं हमारा दिल हमारे देश के लिए धड़कता रहे। आपका यशगान हमारा घर सदैव करता रहे। हमरा देश हमरा गौरव है, हमारी शक्ति है और हमारा घर है।