रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी रांची के नामकुम कैंपस से खरीदी गई 206 नई एंबुलेंस को राज्य की जनता को सौंपने का ऐलान किया है। इससे झारखंड राज्य में उपलब्ध 108 एंबुलेंसों की संख्या 543 तक बढ़ जाएगी। झारखंड सरकार द्वारा पहले से ही 337 एंबुलेंसों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें 287 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम और 50 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम वाली एंबुलेंसेस शामिल हैं।
Highlights
इन 206 नई एंबुलेंसेस में पहली बार नियोनेटल एंबुलेंसेस भी शामिल होंगी, जो स्वास्थ्य विभाग को सौंपी जाएंगी। इससे स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूती मिलेगी। ये एंबुलेंसेस ईएमटी टेक्नीशियन के साथ रहेंगी, जिससे मरीज को एंबुलेंस में बैठते ही प्रारंभिक उपचार प्रारंभ किए जा सकेंगे। यह एंबुलेंसेस करीब छह महीने पहले खरीदी गई हैं, लेकिन टेंडर प्रक्रिया के पूरे न होने के कारण इनका संचालन अभी तक नहीं हो पा रहा था।

सीएम हेमंत सोरेन नामकुम कैंपस में स्थित आईपीएच सभागार से 206 नई एंबुलेंसेस के संचालन का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा, वे ममता वाहन ऐप, आयुष्मान योजना से संबंधित दो ऐप और मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी उपचार योजना ऐप का उद्घाटन भी करेंगे।
206 नई एंबुलेंस
कार्यक्रम में झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, विधायक राजेश कच्छप, सांसद संजय सेठ भी मौजूद रहेंगे। सदर अस्पताल के सर्जन डॉ. अजित कुमार और मेडिकल ऑफिसर डॉ. रुचिका को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्राइवेट अस्पताल के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. राजेश कुमार और आंकोलॉजी के डॉ. कुमार सौरभ को भी सम्मानित किया जाएगा।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उद्घाटन के दौरान 83 चिकित्सकों को भी सम्मानित करेंगे, जो आयुष्मान भारत और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। इनमें निजी अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों के चिकित्सक शामिल होंगे। इस मौके पर, एबी कनेक्ट ऐप और स्वास्थ्य ज्योति ऐप समेत अन्य ऐप्स का भी लोकार्पण होगा, जो आयुष्मान की सुविधाओं को सुलभ बनाने के लिए हैं।