पटना : पूरे देश में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की आज 73वीं पुण्यतिथि मनायी जा रही है। इस खास अवसर पर राजकीय समारोह में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर और सीएम नीतीश कुमार ने उनकी आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर नमन किया। इसके बाद सीएम ने राज्यपाल से बातचीत की। साथ ही बात करते-करते नीतीश कुमार ने राज्यपाल को गले लगा लिया। सीएम नीतीश ने मीडिया की तरफ देखकर कहा कि आपलोग फोटो खींच लिजिए।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट