पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज अभी थोड़ी देर पहले लोहिया पथ चक्र का उद्घाटन किया। साथ ही जेपी गंगा पथ फेज-2 का भी उद्घाटन किया। सीएम नीतीश के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, पथ निर्माण के अपर सचिव प्रत्यय अमृत के अलावा के सहित बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए।
https://22scope.com/cm-nitish-will-give-two-big-gifts-to-patna-residents-today/