Wednesday, October 22, 2025
Loading Live TV...

Latest News

बिहार चुनाव को लेकर पूर्व मंत्री का सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना, जेएमएम के राजद से गठबंधन पर कह दी बड़ी बात

रांची. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड की राजनीति में भी सरगर्मी तेज है। पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता भानु प्रताप शाही ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर तीखा हमला करते हुए कहा है कि उन्होंने राजद (RJD) से गठबंधन कर झारखंड के स्वाभिमान के साथ समझौता किया है।पूर्व मंत्री का सीएम हेमंत सोरेन पर निशाना भानु प्रताप शाही ने कहा कि, "हेमंत सोरेन जी, आपने झारखंड में RJD को सम्मान दिया, दो-दो बार मंत्री बनाया, लेकिन बिहार में आपको धक्का मारकर निकाला गया। यही आपकी राजनीति की असलियत है।" भानु ने याद दिलाया कि विधानसभा में उन्होंने पहले ही कहा...

मालिक ने मांगा दुकान का भाड़ा और मामला पहुंच गया कोर्ट, जानें पूरा मामला..

Dhanbad: जिले के हीरापुर इलाके में बुधवार को एक पुराने संपत्ति विवाद मामले में कोर्ट के आदेश के बाद प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की। धनबाद सिविल कोर्ट ने जमीन और मकान मालिक के पक्ष में फैसला सुनाते हुए भाड़े पर दी गई पांच दुकानों को खाली कराने और सील करने का आदेश दिया था। आदेश का पालन करते हुए मजिस्ट्रेट और धनबाद सदर थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई पूरी की।क्या है पूरा मामलाः जानकारी के अनुसार पांच साल पुराना है। हीरापुर निवासी भगवान सिंह ने 2000 में यह संपत्ति खरीदी थी। उस समय इस जमीन और...

हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने सांसद मनीष जायसवाल से की मुलाकात

हजारीबाग. आगामी 24 अक्टूबर को आयोजित होने वाले छठ पूजन सामग्री कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर हजारीबाग यूथ विंग के पदाधिकारियों ने हजारीबाग के सांसद मनीष जायसवाल से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर संस्था के सचिव रितेश खण्डेलवाल एवं उपाध्यक्ष विकास तिवारी ने सांसद महोदय को कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी और उन्हें इस भव्य आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया। सांसद मनीष जायसवाल ने संस्था के आमंत्रण को स्वीकार करते हुए कहा कि यदि मैं हजारीबाग में रहा तो अवश्य इस कार्यक्रम में सम्मिलित हो पाऊंगा। बिहार चुनाव को लेकर व्यस्तता अधिक है, किंतु हजारीबाग...

CM Nitish ने निर्माणाधीन सड़क और पुलों का किया निरीक्षण, कई योजनाओं का किया उद्घाटन

CM Nitish ने निर्माणाधीन बख्तियारपुर (करजान)-ताजपुर (समस्तीपुर) पुल का किया हवाई सर्वेक्षण, बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पथ के निर्माणाधीन कार्य का किया निरीक्षण, निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का दिया निर्देश, पटना जिले के 210.59 करोड़ रुपये की लागत से 16 योजनाओं का किया उद्घाटन तथा 199.48 करोड़ रुपये की लागत से 22 योजनाओं का किया शिलान्यास

5 scaled 22Scope News

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज निर्माणाधीन बख्तियारपुर (करजान)-ताजपुर (समस्तीपुर) पुल का हवाई सर्वेक्षण किया। हवाई सर्वेक्षण के बाद मुख्यमंत्री पटना जिले के करनौती के पास निर्माणाधीन रेलवे ओवरब्रिज पहुंचे। उन्होंने निर्माणाधीन बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन पथ तथा उस पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने का निर्देश दिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बख्तियारपुर-मोकामा फोरलेन शुरू हो जाने से आवागमन सुगम हो जाएगा। इससे पटना से बख्तियारपुर होकर मोकामा, बरौनी, बेगूसराय और लखीसराय जाने में काफी आसानी होगी, लोगों को समय कम लगेगा और ईंधन की भी बचत होगी। इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन करजान-ताजपुर पुल के बन रहे संपर्क सड़क का निरीक्षण किया।

4 scaled 22Scope News

मुख्यमंत्री ने कहा कि करजान (एनएच-31) तथा ताजपुर (एनएच-28) के आपस में जुड़ जाने से एनएच-31 और एनएच- 28 का सीधा सम्पर्क हो जाएगा और उत्तर बिहार एवं दक्षिण बिहार के बीच एक और संपर्कता बनेगी जिससे आवागमन में सहूलियत होगी। नालंदा, मुंगेर और नवादा की ओर से आनेवाले वाहनों को उत्तर बिहार जाने के लिये पटना आने की जरूरत नहीं होगी। ऐसे वाहन उत्तर बिहार आसानी से चले जाएंगे जिससे 60 किलोमीटर दूरी कम हो जाएगी।

इसके पश्चात् बेलछी पहुँचकर मुख्यमंत्री ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय सह आवासीय भवन, बेलछी का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उद्घाटन किया और नवनिर्मित भवन के विभिन्न भागों का निरीक्षण भी किया। मुख्यमंत्री ने 17.78 करोड़ की लागत से पटना जिला में नवनिर्मित मॉडल थाना भवन बाढ़, मॉडल थाना भवन हवाई अड्डा एवं मॉडल थाना भवन सम्यागढ़ का रिमोट के माध्यम से उद्घाटन किया।

उन्होंने 23 प्रखंडों में 11 हजार 285 मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाइट, 23 प्रखंडों में 122 पुस्तकालय, कुल 21 सामुदायिक भवन सह वर्क शेड, सतत् जीविकोपार्जन के लाभार्थी हेतु कुल 122 पशु शेड, 9 प्रखंडों में प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन इकाई, ग्राम पंचायत-कराय में ग्रामीण हाट, मुख्यमंत्री बागवानी मिशन योजना वर्ष 2023-24 अंतर्गत निर्मित 2 शेडनेट हाऊस, 19 आंगनबाड़ी केंद्र भवन और पटना जिला के विभिन्न प्रखंडों में 23 खेल मैदान का उद्घाटन किया। साथ ही मुख्यमंत्री ने. 88.97 करोड़ रुपये की लागत से पटना जिला में 11 मॉडल थाना भवन और पटना जंक्शन सहित कुल 17 पुलिस भवनों का शिलान्यास किया।

3 3 scaled 22Scope News

साथ ही मुख्यमंत्री ने पटना जिलांतर्गत फतुहा थाना में 20 महिला सिपाही बैरक, सचिवालय थाना में 20 महिला सिपाही बैरक, नेऊरा थाना में 20 महिला सिपाही बैरेक और नौबतपुर थाना में 20 महिला सिपाही बैरक के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 720 शैय्या के राजकीय अंबेडकर अनुसूचित जाति +2 आवासीय विद्यालय, फुलवारीशरीफ एवं मसौढ़ी का निर्माण, जीविका के लिए 20 ग्राम संगठन भवन का निर्माण, सतत् जीविकोपार्जन के लाभार्थी हेतु कुल 900 नये पशु शेड का निर्माण, जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत 1911 सोकपिट एवं 103 छत वर्षा जल संचयन संरचना का निर्माण और विभिन्न प्रखंडों में 50 आंगनबाड़ी केंद्रों हेतु भवनों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने बेलछी प्रखंड परिसर में ही विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण आवास योजना के लाभुकों को 1 लाख 20 हजार रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया तथा 3469 जीविका समूहों को 55 करोड़ 30 लाख रुपये का सांकेतिक चेक प्रदान किया। साथ ही धनरुआ एवं नौबतपुर जीविका भवन की चाबी जीविका दीदियों को सौंपी।

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने हाथीदह, मोकामा में एनएच-31 के फोर बाई सिक्स लेन औंटा-सिमरिया (गंगा नदी पर सिक्स लेन पुल सहित) परियोजना का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन कार्य का जायजा लिया और निर्माण कार्य तेजी से पूर्ण करने का निर्देश दिया। इस परियोजना के संबंध में मुख्यमंत्री ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों से भी जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने इस परियोजना की समीक्षा के दौरान कहा कि इस नये पुल का निर्माण कार्य पूर्ण होने से बेगूसराय की तरफ जाने के लिए लोगों को और सहूलियत होगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कहा कि नये पुल और पुराने पुल से जब उस तरफ लोग पहुंचेंगे तो वाहनों की संख्या अधिक होने से जाम की समस्या उत्पन्न हो सकती है इसको ध्यान में रखते हुए बेगूसराय की ओर 10 किमी एलिवेटेड रोड के निर्माण के लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखें। इससे बेगूसराय की ओर जानेवाले लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी और उन्हें किसी प्रकार के जाम की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।

1 136 22Scope News

इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने मरांची में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शिलापट्ट अनावरण कर एवं फीता काटकर उ‌द्घाटन किया और नवनिर्मित स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली।

इस अवसर पर केंद्रीय पंचायती राज मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, विधायक ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू, विधान पार्षद नीरज कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, पथ निर्माण विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, महानिदेशक सह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम विनय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप पुड्डकल कट्टी, पटना प्रमंडल के आयुक्त मयंक बरबरे, पटना प्रक्षेत्र की पुलिस महानिरीक्षक गरिमा मलिक, जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह, बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक सह बिहार राज्य पुल विकास निगम लिमिटेड के अध्यक्ष शीर्षत कपिल अशोक, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा सहित अन्य वरीय अधिकारीगण एवं भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी उपस्थित थे।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-      Nutrition Month 2024 का विषय: पूरक आहार के माध्यम से बच्चों का स्वास्थ्यकर विकास सुनिश्चित करना

CM Nitish CM Nitish CM Nitish CM Nitish CM Nitish CM Nitish CM Nitish CM Nitish CM Nitish CM Nitish CM Nitish

CM Nitish

Related Posts

RJD के पूर्व विधायक अनिल कुमार सहनी पार्टी से इस्तीफा देकर...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का एक-दूसरे में आने जाने का सिलसिला जारी है। साथ ही नेताओं अपनी पार्टी से लगातार...

गुरु प्रकाश ने कहा- राहुल और तेजस्वी हाशिए के समुदायों के...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का बयानबाजी का दौर जारी है। सत्ता और विपक्ष एक-दूसरे पर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं।...

Bihar Chunav 2025 : बिहार दौरे पर आए कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक...

Bihar Chunav 2025 : बिहार दौरे पर आए कांग्रेस पर्यवेक्षक अशोक गहलोत क्या खोल पाएंगे गठबंधन की गांठ ? कल की प्रेसवार्ता पर टिकी...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
642,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel