पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य के शिक्षा विभाग को सख्त निर्देश जारी किया है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सभी सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों की तत्काल गिनती कराई जाए. उन्होंने कहा है कि खाली पदों को भरने के लिए TRE-4 की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाए। सीएम ने यह निर्देश शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से दिए हैं। सरकार पहले ही यह तय कर चुकी है कि शिक्षकों की नियुक्ति में 35 फीसदी आरक्षण बिहार की महिलाओं को मिलेगा। यानी हर 100 में से 35 पद महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे, जिससे राज्य की बेटियों और महिला उम्मीदवारों को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।
CM नीतीश ने किया ट्वीट, कहा- सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए
सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर लिखा कि हमने शिक्षा विभाग को कहा है कि सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना तुरंत कर ली जाए और इस पर नियुक्ति के लिए TRE-4 की परीक्षा शीघ्र लेने की कार्रवाई की जाए। राज्य सरकार ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि नियुक्तियों में 35 प्रतिशत महिलाओं के लिए आरक्षण का लाभ बिहार की निवासी महिलाओं को ही दिया जाएगा।
यह भी देखें :
यह भी पढ़े : मुख्यमंत्री ने आर झुनझुनवाला शंकरा नेत्र अस्पताल का किया शिलान्यास
Highlights