Patna– मुख्यमंत्री संवाद भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 414.84 करोड़ की लागत की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग की ओर से बनने वाले 341.03 करोड़ की लागत वाली 11 विद्यालयों, 59.87 करोड़ की लागत से बनने वाली 9 छात्रावासों का ऑनलाइन शिलान्यास किया. इसके साथ ही 13.94 करोड़ की लागत से बनने वाली तीन जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्रावास उद्घाटन भी किया.
मुख्यमंत्री संवाद भवन में किया गया आयोजन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अन्य पिछड़ा वर्ग की ओर से बनने वाली इन आवासीय विद्यालयों और छात्रावास का मकसद अति पिछड़े वर्ग को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाना है, क्योंकि सब पढ़ेंगे तब ही आगे बढ़ेंगे.
Highlights