बाढ़ प्रभावित इलाकों का सीएम नीतीश कुमार ने किया दौरा, अधिकारियों को दिए कई निर्देश

खगड़ियाः राज्य में बाढ़ के बिगड़े हालात को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने खगड़िया का दौरा किया, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया। खास करके गंगा के जलस्तर का सबसे ज्यादा दबाव गोगरी- नारायणपुर तटबंध को झेलना पड़ रहा है जिसे देखने सीएम भरतखंड पहुंचे। बांधों की स्थिति की जानकारी के बाद सीएम नीतीश कुमार ने राजकीयकृत उच्च माध्यमिक विद्यालय भरतखंड बाढ़ राहत केंद्र का भी जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा बाढ़ पीड़ितों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में बाढ़ पीड़ितों से जाना। साथ ही बाढ़ राहत केंद्र में बनाए गए स्वास्थ्य शिविर का भी उन्होंने जायजा लिया। स्वास्थ्य शिविर, बाढ़ राहत केंद्र और बांधो के निरीक्षण के दौरान डीएम समेत तमाम वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया।

सीएम नीतीश कुमार नौगछिया से सड़क मार्ग से खगड़िया पहुंचे थे। सीएम के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे। वहीं सीएम के साथ खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली कैसर और स्थानीय जदयू विधायक डॉ संजीव भी मौजूद थे।

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 7 =