पटना: बिहार में जातीय जनगणना के बाद राज्य सरकार ने आरक्षण की सीमा बढ़ा कर 65 प्रतिशत कर दी थी जिसे पहले पटना उच्च न्यायालय ने रद्द कर दिया था। पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद राज्य सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की थी जिसके बाद अब सुप्रीम कोर्ट ने हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराया और आरक्षण पर रोक लगा दिया। 65 प्रतिशत आरक्षण पर रोक लगाए जाने के बाद विपक्ष लगातार राज्य सरकार समेत भाजपा और जदयू पर हमलावर है।
विपक्ष ने सीएम नीतीश पर आरक्षण विरोधी होने का आरोप लगाते हुए इस्तीफा की भी मांग कर दी। विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार के हित में कोई काम ही नहीं किया। नीति आयोग की बैठक में भी बिहार के मुद्दे पर चर्चा नहीं हुई। बिहार को कुछ मिला ही नहीं इसलिए नीतीश कुमार को इस्तीफा दे देना चाहिए।
विपक्ष के आरोपों पर बिहार सरकार में मंत्री जमा खान से हमारे संवाददाता अविनाश सिंह ने खास बातचीत की। 22स्कोप से बात करते हुए जमा खान ने तेजस्वी और लालू यादव पर जम कर हमला किया। जमा खान ने कहा कि उन लोगों ने सिर्फ बिहार को ठगा है। तेजस्वी यादव के माता पिता ने बिहार को सिर्फ ठगा और बिहार को खोखला और बर्बाद कर दिया था। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार का सिर्फ विकास किया है।
नीतीश कुमार ने बिहार को देश के मानचित्र पर उभारा है। वहीं उन्होंने आरक्षण के मामले में कहा कि अभी मामला कोर्ट में विचाराधीन है इसलिए अभी इंतजार करिये। नीतीश कुमार ने हमेशा बिहार को देश में नंबर एक पर रखा है। जबकि नीति आयोग में बिहार की बात नहीं करने के आरोप पर जमा खान ने कहा कि जिन्हे बिहार के विकास से मतलब ही नहीं है वह ये सब बात क्यों करते हैं। उन्होंने खुद तो बिहार को ठगा ही है और आगे भी ठगने का ही काम करेंगे।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- मोदी जी को दादी याद आ गई, दिलीप जायसवाल को भी…, अख्तरुल इमाम ने…
पटना से अविनाश सिंह की रिपोर्ट
CM Nitish CM Nitish CM Nitish CM Nitish
CM Nitish
Highlights