पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर आ रही है। इंडिया गठबंधन के नेताओं की वर्चुअल बैठक खत्म हो गई है। पटना से सीएम नीतीश कुमार के आवास पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव मीटिंग में मौजूद थे। इस बैठक में कुल 10 पार्टी के नेताओं ने वर्चुअल मीटिंग में भाग लिया। जो कि खत्म हो गया है। बता दें कि करीब दो घंटे तक बैठक चली।
वहीं ईंडी गठबंधन की बैठक में संयोजक पर प्रस्ताव आया। सीएम नीतीश कुमार को गठबंधन का संयोजक बनाने का प्रस्ताव आया था जिसने ठुकरा दिया है। जदयू ने कहा कि गठबंधन में कांग्रेस से ही कोई संयोजक बने। वहीं इस बैठक में सीट शेयरिंग पर भी बात हुई। नीतीश ने बैठक में कहा कि बैठक में बड़े नेताओं का आना जाना ठीक नहीं है। मेरी किसी पद में कोई दिलचस्पी नहीं है। सीटों पर समझौता सबसे बड़ी चुनौती है। नीतीश ने कहा कि कांग्रेस से ही कोई संयोजक बने।
अविनाश सिंह की रिपोर्ट