प्रगति यात्रा के दौरान Darbhanga में CM नीतीश, देंगे करोड़ों की सौगात

प्रगति यात्रा के दौरान Darbhanga में CM नीतीश, देंगे करोड़ों की सौगात

दरभंगा : बिहार की उन्नति के मजबूत इरादों के साथ प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 11 जनवरी को दरभंगा में विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास के साथ-साथ वहां की जनता के साथ संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री प्रगति यात्रा के क्रम में शनिवार को जिले में कुल 186 योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री के हाथों जिले को 163170.714 लाख रुपए के विकास योजनाओं की सौगात मिलेगी। इसमें से 69642.1735 लाख की लागत से 97 योजनाओं का शिलान्यास होगा। वहीं, 93528.54 लाख की 89 योजनाओं का उद्घाटन होना है। इसके अलावा प्रगति यात्रा के क्रम में योजनाओं का निरीक्षण, अवलोकन, मुलाकात एवं समीक्षात्मक बैठक में सीएम शामिल होंगे।

सुबह 10.40 बजे पहुंचेंगे सिंहवाड़ा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुबह 10.40 बजे सिंहवाड़ा प्रखंड के भराठी में नवनिर्मित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से आएंगे। कार्यक्रम के तहत लोकार्पण, उद्घाटन, शिलान्यास, निरीक्षण एवं अवलोकन सहित विभागीय समीक्षा बैठक में शामिल होंगे। दोपहर 3.05 बजे नेहरु स्टेडियम परिसर में बनाए गए हेलीपैड से मधुबनी जिले के लिए हेलीकॉप्टर से प्रस्थान कर जाएंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री चार घंटा 25 मिनट जिला में रहेंगे। प्रगति यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सर्वप्रथम सिंहवाड़ा प्रखंड में कार्यक्रम में शामिल होंगे। सबसे पहले बृहद आश्रय स्थल का उदघाटन करेंगे। इसके बाद सिमरी में जल जीवन हरियाली के तहत सौंदर्यीकृत चंद्रसार पोखर का निरीक्षण करेंगे। मत्स्य विपणन किट वितरण स्टॉल का निरीक्षण सहित मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों के साथ मुलाकात करेंगे। सिमरी स्थित पंचायत सरकार भवन में सात निश्चय सहित विभिन्न योजनाओं का अवलोकन एवं निरीक्षण करेंगे। वहां से सीएम सिमरी मध्य विद्यालय जाएंगे। वहां नवनिर्मित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का लोकार्पण एवं पोषण वाटिका आदि का अवलोकन करेंगे।

यह भी देखें :

सिमरी उच्च विद्यालय परिसर से योजनाओं का करेंगे उदघाटन एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री सिमरी उच्च विद्यालय परिसर में 163170.714 लाख रुपए की 186 विकास योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। इसी परिसर में विभिन्न विभागीय स्टॉल का निरीक्षण तथा योजनाओं के लाभ का वितरण करेंगे। खेल मैदान का उद्घाटन करेंगे। जीविका दीदी, टोला सेवक एवं विकास मित्र आदि से मुलाकात करेंगे।

मुख्यमंत्री के दौरे की व्यापक तैयारी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हेलीपैड पर पहुंचने के बाद कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेने का कार्यक्रम है, जिसमें वे दरभंगा के विकास से जुड़ी योजनाओं का जायजा लेंगे। इसके बाद वे जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे। जिलाधिकारी राजीव रौशन और वरीय पुलिस अधीक्षक (SSP) जगुनाथ रेड्डी ने तैयारियों का निरीक्षण किया है और सुरक्षा व्यवस्था की पुख्ता योजना बनाई है।

यह भी पढ़े : नीतीश की प्रगति यात्रा आज पहुंचेगी वैशाली, देंगे कई योजनाओं की सौगात

Share with family and friends: