पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज यानी 16 फरवरी को दिल्ली जाएंगे। एनडीए नेताओं सहित पीएम नरेंद्र मोदी से नीतीश कुमार की मुलाकात हो सकती है। आगामी विधानसभा चुनाव पर भी चर्चा हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री विशेष विमान से 4:05 बजे पटना एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए उड़ान भरेंगे। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, नीतीश कुमार दिल्ली उतरने के बाद सबसे पहले हरियाणा के गुरुग्राम जाएंगे, जहां वे अपने पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) विक्रम परवीर की बेटी की शादी समारोह में भाग लेंगे। पीएसओ विक्रम परवीर नीतीश कुमार के काफी करीबी माने जाते हैं।
Highlights
2024 में भी विक्रम परवीर के बेटे की शादी में शामिल हुए थे नीतीश
इससे पहले 16 नवंबर 2024 को विक्रम परवीर के बेटे की शादी हुई थी उस वक्त भी सीएम नीतीश कुमार अपने बेटे निशांत के साथ उस शादी में भाग लेने के लिए विक्रम परवीर के गांव हरियाणा के रेवाड़ी जिले के भूरथल गांव पहुंचे थे। हालांकि आज उनके साथ और कौन जा रहा है इसकी जानकारी अभी नहीं मिल पाई है।
यह भी देखें :
CM नीतीश शादी समारोह के बाद दिल्ली जाएंगे, पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात
शादी समारोह में शामिल होने के बाद सीएम नीतीश कुमार दिल्ली जाएंगे। वहां वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे। वे केंद्रीय बजट में बिहार को प्राथमिकता देने और दिल्ली चुनाव में जीत के लिए पीएम मोदी को बधाई देंगे। इसके दूसरे दिन 17 फरवरी को मुख्यमंत्री सुबह अपना रूटीन चेकअप कराएंगे। उसके बाद करीब 12 बजे के बाद वे पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।
यह भी पढ़े : CM के दिल्ली दौरा पर RJD का हमला, जदयू ने पूछा ’20 वर्षों के शासनकाल में…’
विवेक रंजन की रिपोर्ट