Tuesday, October 14, 2025
Loading Live TV...

Latest News

गोपालगंज बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया बगावत का ऐलान, निर्दलीय ही आजमायेंगे भाग्य

गोपालगंज बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष ने किया बगावत का ऐलान, निर्दलीय ही आजमायेंगे भाग्य गोपालगंज : जिले की राजनीति में हलचल मचाने वाली बड़ी खबर सामने आई है । भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अनूप श्रीवास्तव ने पार्टी के खिलाफ बगावत का ऐलान कर दिया है । अब निर्दलीय है मैदान में उतरने जा रहे हैं । उन्होंने ऐलान किया है कि वे 17 अक्टूबर को गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र (संख्या 101) से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करेंगे ।टिकट कटने पर जतायी नाराजगी, वर्षों की निष्ठा और ईमानदारी का मिला फल भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर अनूप...

बहादुरपुर से जन सुराज उम्मीदवार बने आमिर हैदर , राजद नेता अली अशऱफ फातमी के हैं करीबी

बहादुरपुर से जन सुराज उम्मीदवार बने आमिर हैदर , राजद नेता अली अशऱफ फातमी के हैं करीबी दरभंगा - जन सुराज पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है । इस सूची में दरभंगा जिले की तीन विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों के नामों की घोषणा की गई है । जारी सूची के अनुसार, कुशेश्वरस्थान से शत्रुघ्न पासवान, गौड़ाबौराम से डॉ. इफ्तेखार आलम और बहादुरपुर विधानसभा से जन सुराज जिलाध्यक्ष आमिर हैदर को उम्मीदवार बनाया गया है । जहाँ राजद के अल्पसंख्यक राष्ट्रीय अध्यक्ष अली अशरफ फातमी के चचेरे भाई को बहादुरपुर से उम्मीदवार...

झारखंड हाईकोर्ट सख्त: Assistant Engineer Promotion Rules पर देरी से नाराज, कहा- नवंबर तक नहीं बनी नियमावली तो चलेगा Contempt Case

झारखंड हाईकोर्ट ने सहायक अभियंता नियुक्ति-प्रोन्नति नियमावली में देरी पर नाराजगी जताई। कोर्ट ने कहा, नवंबर तक नियमावली नहीं बनी तो चलेगा अवमानना मामला।झारखंड हाईकोर्ट सख्त:रांची: झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को एक बार फिर कड़ी चेतावनी दी है। सोमवार को जस्टिस एस.एन. प्रसाद और जस्टिस ए.के. राय की खंडपीठ ने सहायक अभियंता नियुक्ति और प्रोन्नति नियमावली तैयार करने में हो रही देरी पर गंभीर नाराजगी जताई। अदालत ने कहा कि सरकार जानबूझकर प्रक्रिया को टाल रही है और यह अस्वीकार्य है।झारखंड हाईकोर्ट सख्त: सुनवाई के दौरान अदालत ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि सरकार लगातार बहाने बना रही...

चुनाव से पहले CM नीतीश का मास्टरस्ट्रोक, 1.11 करोड़ लोगों के खाते में भेजे गए पेंशन

पटना : बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मास्टरस्ट्रोक खेला है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) आज यानी 11 जुलाई को एक ऐतिहासिक कदम उठाया है। संकल्प स्थित एक अणे मार्ग से सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत एक करोड़ 11 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1227 करोड़ रुपए की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए ‘खटाखट’ ट्रांसफर की गई। इस बार पहली बार लाभार्थियों को 400 रुपए की जगह 1100 रुपए की बढ़ी हुई पेंशन मिली। इस मेगा आयोजन को बिहार सरकार पूरे राज्य में उत्सव की तरह मना रही है, जिसमें 60 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे। लेकिन, यह लाभ कैसे मिलेगा और कौन इसका हकदार है। सीएम नीतीश के साथ दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित मंत्री मदन सहनी के अलावा कई अधिकारी मौजूद रहे।

goal 22Scope News

पेंशन लाभार्थियों के खाते में भेजी गई बढ़ी हुई राशि

इस कार्यक्रम का आयोजन बिहार के सभी 38 जिलों के मुख्यालय, 534 प्रखंड मुख्यालय, 8053 ग्राम पंचायत और करीब 43 हजार 790 राजस्व ग्राम में किया गया था। इसमें करीब 60 लाख से अधिक लाभुक शामिल हुए थे। सभी आयोजन स्थलों पर माननीय मुख्यमंत्री के संबोधन को सीधा सुनने और देखने की समुचित व्यवस्था की गई थी। इसके साथ ही लाभुकों के लिए यहां भोजन और पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गई थी। सभी आयोजन स्थलों पर पांच मिनट की एक लघु फिल्म और एक मिनट का टीवी विज्ञापन भी प्रसारित किया गया।

मुफ्त इलाज का भी मिलेगा लाभ

मुख्यमंत्री के निर्देश पर अब बिहार के सभी सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ने इसको लेकर पेंशन प्राप्त करने वाले सभी लोगों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। ताकि अस्वस्थता की स्थिति में उन सभी को उचित निःशुल्क उपचार मिल सके। सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों के संबंध में सीएम नीतीश ने गुरुवार को एक्स पर पोस्ट में लिखा भी था कि हम चाहते हैं कि आप सभी स्वस्थ एवं सुखी रहें और इसीलिए स्वास्थ्य विभाग को उक्त निर्देश दिया है।

मधुबनी में 80 साल के सर्वाधिक पेंशनधारक

सभी छह पेंशन योजनाओं में 80 साल या उससे अधिक आयु के पेंशनधारकों की सर्वाधिक संख्या मधुबनी जिले में है, जहां कुल 73 हजार 926 लाभुक हैं। इनमें 35 हजार 302 पुरुष और 38 हजार 620 महिलाओं के साथ 4 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। वहीं, मुजफ्फरपुर में 80 साल या उससे अधिक आयु के 63 हजार 357 लाभार्थी हैं। इनमें 32 हजार 923 पुरुष, 30 हजार 428 महिलाएं और 6 ट्रांसजेंडर हैं। वैशाली में 61 हजार 378 लाभुक हैं, इनमें 30 हजार 832 पुरुष और 30 हजार 532 महिलाएं शामिल हैं। इनमें 14 ट्रांसजेंडर पेंशनधारक भी हैं। वहीं, पटना में 59 हजार 567 लाभुक हैं। इनमें 28 हजार 830 पुरुष, 30 हजार 723 महिला और 14 ट्रांसजेंडर भी शामिल हैं। समस्तीपुर में कुल 58 हजार 882 लाभुक हैं। इनमें 28 हजार 698 पुरुष, 30 हजार 175 महिला और 9 ट्रांसजेंडर हैं। इसके बाद पूर्वी चंपारण में 80 साल या उससे अधिक आयु के कुल 58 हजार 555 लाभार्थी हैं। इनमें 30 हजार 342 पुरुष, 28 हजार 203 महिला और 10 ट्रांसजेंडर हैं, जिनमें सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि का वितरण किया गया।

यह भी देखें :

जमुई में सर्वाधिक ट्रांसजेंडर

बिहार में 80 वर्ष या उससे अधिक आयु के कुल 312 ट्रांसजेंडर पेंशनधारक हैं। इनमें सर्वाधिक 69 ट्रांसजेंडर जमुई जिले में हैं, जिन्हें सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है। इसके बाद नालंदा (22), सीतामढ़ी (17), सुपौल, पटना, पश्चिम चंपारण (14), गया (13), रोहतास (12) और सारण, सीतामढ़ी, पूर्वी चंपारण व भोजपुर (10) ट्रांसजेंडर शामिल हैं। वहीं, समस्तीपुर (9), कटिहार और पूर्णिया (7), मुजफ्फरपुर और खगड़िया (6), बक्सर (5), सुपौल, सहरसा, मधुबनी, गोपालगंज, भागलपुर और अररिया (4), बेगूसराय (3), अरवल, शेखपुरा और लखीसराय (2), दरभंगा, मधेपुरा और मुंगेर में एक ट्रांसजेंडर के बीच राशि का वितरण किया जाएगा।

85 हजार जगहों पर हुआ आयोजन

सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का यह कार्यक्रम शुक्रवार को राज्य के 85 हजार 12 जगहों पर आयोजन किया गया। इनमें वैशाली में सर्वाधिक 10 हजार 146 स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इसके बाद गया में छह हजार 600, समस्तीपुर में पांच हजार 309, नालंदा में चार हजार 792, सारण में चार हजार 676, रोहतास में चार हजार 646, कटिहार में तीन हजार 300, औरंगाबाद में तीन हजार 40, मधेपुरा में दो हजार 950, भागलपुर में दो हजार 847, नवादा में दो हजार 786, पूर्वी चंपारण में दो हजार 493 स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इन सभी कार्यक्रमों में राज्य सरकार की ओर से 66 लाख 71 हजार 969 लाभुकों की भागीदारी सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

लोगों के हित के लिए और बेहतर काम हम लोगों ने शुरू किया है काम – नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सब लोगों के हित के लिए और बेहतर काम हम लोगों ने शुरू किया है। सभी वर्गों के उत्थान के लिए सब लोगों के लिए कई योजनाएं चलाई है, समाज के कमजोर वर्गों के लिए लोगों के लिए भी कई योजनाएं चलाई गई है। उन्होंने कहा कि हम लोगों ने महिलाएं से बातचीत की तो पता चला कि दिक्कत हो रहा है। उसके बाद हम लोगों ने फैसला लिया कि 400 रुपए की जगह 1100 रुपए करने का फैसला लिया गया। अगले महीने 10 अगस्त को सभी लोगों को एक साथ पैसा चला जाएगा।

Nitish 1 22Scope News
लोगों के हित के लिए और बेहतर काम हम लोगों ने शुरू किया है काम – नीतीश कुमार

नीतीश का लालू पर हमला, कहा- पहले की 20 साल और अब के 20 को करें याद

नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद यादव पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि अभी 20 साल में जो हो रहा है और 20 साल से पहले कोई कुछ करता था। जी हम गलती से दो बार उधर चले गए यह लोग कुछ किया है जी। हमलोग आगे कभी इधर-उधर नहीं करेंगे, एक साथ रहेंगे। महिला को कोई पूछता था, हम ही लोगों ने महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है। महिलाओं को हमलोग हर सुविधा दिए, 50 फीसदी हम लोगों ने रिजर्वेशन दिया। आप देखते है न पहले महिला की क्या स्थिति थी। अब की महिलाएं कितने अच्छे से कपड़ा पहनी हुई हैं। आपके जीवन को बेहतर बनाने के लिए हमलोग लगातार काम करते रहेंगे यही कहकर बधाई देता हूं

यह भी पढ़े : नीतीश सरकार आज देगी बड़ा तोहफा, करीब 1.11 करोड़ लोगों के खातों में खटाखट ट्रांसफर होंगे पैसे

विवेक रंजन की रिपोर्ट

Related Posts

Bihar election 2025: सियासी सरगर्मी के बीच तेजस्वी यादव और मुकेश...

Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इस बीच तेजस्वी यादव दिल्ली से पटना लौट आए...

Bihar election 2025: राजद ने अपने उम्मीदवारों को टिकट देना किया...

Bihar election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने प्रत्याशियों को टिकट देना शुरू कर दिया है। इस्लामपुर...

क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय पटना में 12 नवंबर को पासपोर्ट अदालत का...

पटना. भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के अधीन क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय, पटना द्वारा एक विशेष पासपोर्ट अदालत का आयोजन 12 नवंबर 2025 (बुधवार) को...
146,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
632,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel