नियुक्ति पत्र कार्यक्रम में बोले सीएम- बिहार में कानून का राज्य स्थापित

10459 नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र

पटना : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 10459 नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र

देने के बाद बधाई देते हुए कहा कि आज जिनकी नियुक्ति हुई उनमें 215 सबइंस्पेक्टर सार्जेंट,

1998 पुलिस सबइंस्पेक्टर, 8246 पुलिस कांस्टेबल की भर्ती हुई है.

बिहार में कानून का राज्य स्थापित है. इस बनाये रखना सरकार का सर्वोच्च प्राथमिकता है.

इसके लिए विधि-व्यवस्था संधारन और विभिन्न अयामों में काम किया जा रहा है.

विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए पुलिसबलों की जरूरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जब से हमें काम करने का मौका मिला है

तब से हम कह रहे हैं कि पुलिस संख्या बल को बढ़ाएं. पहले पुलिस बल की संख्या 42481 थी,

उसके बाद जरूरत था विधि-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण के लिए अधिक पुलिस बल की आवश्यकता है.

हमने शुरू से ही कहा है कि इसकी संख्या बढ़ाएं.

इसके लिए सेवानिवृत्त आर्मी जवानों की भी बहाली करायी गयी. सैप में बहुत लोगों की बहाली करायी.

2010 में एक हजार पर 115 की अनुशंसा की थी. अभी भी एक लाख 18 हजार पुलिसकर्मी की जरूरत है. अभी भी जितना बांकि है इसके लिए हमने मुख्य सचिव से कहा तेजी से बहाली कराएं. 2013 में हमने तय किया कि पुलिस बल में महिलाओं की 35 प्रतिशत बहाली होनी चाहिए. अभी फिलहाल 27 प्रतिशत ही महिलाओं की भर्ती हुई है. इसे 35 प्रतिशत तक लक्ष्य निर्धारित किया है. महिलाओं की भूमिका अहम है. महिलाएं जननी है. वो मां हैं इन्हें कमतर नहीं आंकना चाहिए. एक लाख की आबादी पर 170 पुलिसकर्मी होना चाहिए.

बापू को कभी ना भूलें

उन्होंने कहा कि इस आयोजन के लिए हमने कहा था कि गांधी मैदान में होना चाहिए. बापू को कभी नहीं भूलना चाहिए. हम 2007 से कह रहे थे लेकिन इस पर काम हो रहा है. एक हिस्सा को इन्वेस्टिगेशन के लिए किया और दूसरे हिस्से को लॉ एंड ऑडर के लिए किया गया. पहले 90 दिन के लिए होता था लेकिन अब 60 दिन में जांच होती है ताकि लोगों को न्याय मिले. मेरा मानना है जो भी कोई अपराध करता है उसपर जल्द से जल्द कार्रवाई हो. इसलिए हम संख्या बल की बात करते हैं.

हर थानों में बढ़ाया जायेगा और गश्ती बल

2006 में हमने स्कूली बच्चों के अभिभावक को पटना बुलाये और गश्ती बलों का साथ बैठक की. गश्ती पर काम जरूर करें. जरूरत पड़ी तो हर थानों पर गश्ती बलों को बढ़ाया जाएगा. रात में जरूर गश्ती करें. डायल 112 पर जैसे ही सूचना मिले उस पर तूरंत कार्रवाई करें. हमने देखा है कुछ ही महीने में आप लोगों ने जो काम किया है वह बहुत ही सराहनीय कार्य किया है. लेकिन इसकी संख्या को बढ़ाया जाय. हमारी सरकार हर तबके के लिए काम करते हैं. हर विभाग में महिलाओं की संख्या बढ़ी है और बढ़ायी जाएगी. हर थानों में महिलाओं की संख्या और बढ़ाई जाएगी. आज हर चीज का अच्छी तरह से काम हो रहा है.

तेजी से बहाली और ट्रेनिंग कराएं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दो हजार महिला और दो हजार पुरुष की ट्रेनिंग की राजगीर में व्यवस्था की गई है. अपर मुख्य सचिव और मुख्य सचिव को सीएम ने कहा कि आप काम तेजी से कराएं. मुख्य सचिव को सीएम नीतीश ने कहा कि तेजी से ट्रेनिंग और बहाली कराएं.

नवनियुक्त पुलिसकर्मियों को नियुक्ति पत्र: शराबबंदी से बेहतर हुआ बिहार

सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी से बिहार बेहतर हुआ है. 90 प्रतिशत लोग ठीक हो गये हैं. 10 प्रतिशत को ठीक करना है. अगर ये ठीक हो गये तो समझिये पूरा बिहार ठीक हो जायेगा. पुलिस महानिदेशक ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया.

रिपोर्ट: प्रणव राज

Video thumbnail
पहलगाम हमले के विरोध में रांची में RJD का कैंडल मार्च, लोगों में दिखा आक्रोश | Ranchi | 22Scope
06:31
Video thumbnail
कोयलांचल की बड़ी खबरें। Dhanbad News। Jharia news। Jharkhand News।
05:34
Video thumbnail
आजसू नेत्री ज्योत्सना केरकेट्टा हुई CYBER BULLYING का शिकार। आरोपी गिरफ्तार
01:47
Video thumbnail
Chainpur में कृषि मेला सह कार्यशाला का विधिवत उद्घाटन, कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की हुए शामिल
04:40
Video thumbnail
रात 10 बजे की बड़ी ख़बरें | Jharkhand News | Today News | News@22SCOPE Big News | (24-04-2025)
12:25
Video thumbnail
पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले के विरोध में रांची में कैंडल मार्च, कई नेता हुए शामिल |22Scope
11:23
Video thumbnail
इंस्टाग्राम पर फर्जी वीडियो डालने वाला आरोपी धराया, आजसू युवा नेत्री ने थाना में की थी शिकायत
03:12
Video thumbnail
जयराम से बात कर फार्मेसी कॉउंसिल के कार्यकाल पूरे होने के बाद भी बने रहने पर देवेंद्र का बड़ा एलान
04:48
Video thumbnail
रांची: DC की अध्यक्षता में चौकीदार परीक्षा को लेकर बैठक, DD न्यूज का OTT प्लेटफॉर्म हुआ लॉन्च
03:08
Video thumbnail
आतंकी हमले की कहानी कश्मीरी पंडितों ने रो - रो कर बताई, दिल्ली में निकाला मार्च | Pahalgam Attack
10:53