cropped-logo-1.jpg

कितना भी जोर लगा लें ओवैसी, कुढ़नी में नहीं जीतेगी बीजेपी-जेडीयू

PATNA: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव में असदुद्दीन ओवैसी की

पार्टी एआईएमआईएम के मैदान में उतरने पर जेडीयू ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

पार्टी नेता और मंत्री जयंत राज ने असदुद्दीन ओवैसी को

सीधे-सीधे बीजेपी का एजेंट बता दिया है. उन्होंने कहा कि

ओवैसी चाहे जितना भी जोर लगा लें लेकिन बीजेपी को नहीं जिता पाएंगे.

जयंत राज ने कहा कि अल्पसंख्यक महागठबंधन के साथ

मजबूती से खड़ा है इसलिए मुस्लिम वोटों में सेंधमारी की

उनकी कोशिश कामयाब नहीं होगी. उनके आने से कोई

फर्क नहीं पड़ेगा क्योंकि जनता सब जानती है.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव भी जेडीयू उम्मीदवार के पक्ष में

प्रचार करने जाएंगे. हालांकि जब उनसे वीआईपी पार्टी के

उम्मीदवार के बारे में पूछा गया तो मंत्री के सुर बदल गए.

कितना भी जोर लगा लें असदुद्दीन ओवैसी

उन्होंने कहा कि मुकेश सहनी की पार्टी वीआईपी एक सेल्फ पार्टी है

और वो पहले भी चुनाव लड़ती रही है.

मुकेश सहनी ने निलाभ कुमार को दिया टिकट

आपको बता दें कि मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी से निलाभ कुमार को टिकट दिया है

जो भूमिहार जाति से आते हैं. यहां भूमिहार मतदाताओं की संख्या

लगभग चालीस हजार है. माना जा रहा है कि भूमिहार वोटों में

सेंधमारी कर वो महागठबंधन को फायदा पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं.

पिछले दिनों बोचहां और मोकामा उपचुनाव के दौरान भूमिहार मतदाताओं

का बीजेपी की बजाए महागठबंधन की ओर रूझान दिखा था.

इसका खामियाजा बीजेपी को भुगतना पड़ा था.

इससे भी महागठबंधन की उम्मीद जगी है.
कुढ़नी से बीजेपी ने पूर्व विधायक केदार गुप्ता को

और जेडीयू ने पूर्व विधायक मनोज कुशवाहा को

अपना उम्मीदवार बनाया है. केदार गुप्ता पिछले चुनाव में महज सात

सौ बारह वोटों से राजद के अनिल सहनी से हार गए थे.

मतदाताओं के बीच उनकी पकड़ को देखते हुए ही

बीजेपी ने उन्हे फिर से उम्मीदवार बनाने का फैसला किया.

वहीं जेडीयू के मनोज कुशवाहा की भी मतदाताओं पर अच्छी पकड़ है.

कुढ़नी विधानसभा में भूमिहार, कुशवाहा, यादव और

मल्लाह वोटर्स की संख्या ज्यादा है, वहीं बनिया और

मुस्लिम वोटर्स भी प्रभावी हैं. ऐसे में मौजूदा राजनैतिक समीकरण थोड़ा पेचीदा दिख रहा है. बहरहाल जोर-आजमाईश जारी है और सभी पार्टियां जनता का मूड भांपने और वोटरों को रिझाने में जुटे हैं.

रिपोर्ट: प्रणव राज

अब 17-18 नवंबर को रांची में होगा झामुमो कार्यकर्ताओं का महाजुटान

Related Articles

Stay Connected

87,000FansLike
947FollowersFollow
260FollowersFollow
125,500SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles