X Post के बाद CM ने अशोक चौधरी को किया तलब, मंत्री ने दी सफाई…

X Post

पटना: बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी के एक्स पोस्ट पर राजनीतिक घमासान मच गया है। एक तरफ विपक्ष अशोक चौधरी समेत सीएम नीतीश और जदयू पर हमलावर हो गई है तो दूसरी तरफ जनता को भरमाने और मुद्दे से भटकाने का आरोप लगा रहा है। खबर आ रही है कि अशोक चौधरी के पोस्ट के बाद सीएम नीतीश ने उन्हें सीएम आवास बुलाया और उन्हें कड़ी फटकार लगाई है।

वहीं दूसरी तरफ पार्टी स्तर पर अशोक चौधरी को चेतावनी दी गई है। अशोक चौधरी सीएम हाउस में जाने के बाद करीब डेढ़ घंटे बाद निकले। बताया जा रहा है कि सीएम नीतीश ने उन्हें कड़ी फटकार लगाई है। सीएम हाउस से बाहर निकलने के बाद मंत्री अशोक चौधरी ने अपने पोस्ट पर सफाई दी और कहा कि नीतीश कुमार हमारे नेता हैं। हम उनके प्रति तंज कैसे कस सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमें किसी ने भेजा जो मुझे अच्छा लग गया तो मैंने पोस्ट कर दिया।

उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि आज कल के बच्चे बात नहीं मानते हैं, उन्हें समझाने के लिए ही यह बातें मैंने एक्स पर पोस्ट की। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हमारे पिता समान हैं, उन्होंने मुझे बिना किसी सदन का सदस्य रहते हुए भी 6 महीने तक मंत्री पद दिया। उन्होंने मुझे जितनी इज्जत दी है उतना कोई किसी ने नहीं दिया है। मैं उनके खिलाफ कैसे कुछ भी बोल या लिख सकता हूं।

अशोक चौधरी के पोस्ट पर राजनीतिक मुद्दा को लेकर उन्होंने कहा कि यह कोई पॉलिटिकल मुद्दा नहीं था, यह कोई विवाद भी नहीं है। आज के समय विवादों से जितना दूर रहा जाये वही बेहतर है। उन्होंने पार्टी से नाराजगी की बात से इंकार करते हुए कहा कि हमारे नेता हमें सबसे अधिक प्यार करते हैं फिर पार्टी से नाराजगी कैसी। वहीं सीएम हाउस तलब किये जाने के सवाल पर अशोक चौधरी ने कहा कि वे रोज ही सीएम हाउस जाते हैं इसमें कोई नया बात नहीं है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-    अशोक चौधरी के पोस्ट पर राजनीति शुरू, RJD ने कहा पलटीमार तो BJP ने कहा…

पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट

X Post X Post X Post X Post X Post

X Post

Share with family and friends: