Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

CM Yogi ने यूपी के हर जिले में आपदा से बचाव को अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाने का दिया निर्देश

लखनऊ : CM Yogi ने यूपी के हर जिले में आपदा से बचाव को अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाने का दिया निर्देश। CM Yogi आदित्यनाथ ने यूपी में हीटवेव-लू को पहले ही आपदा घोषित कर रखा है।

अब होली बीतने के बाद बदलते मौसम में हीटवेव और लू की बढ़ती आशंका के मद्देनजर CM Yogi आदित्यनाथ ने यूपी के हर जिले में आपदा से बचाव को अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाने का निर्देश दिया है।

CM Yogi ने कहा कि – ‘…प्रदेश के हर जनपद में आपदा से बचाव हेतु अर्ली वाॅर्निंग सिस्टम लगाए जाएं। …इसके लिए धनराशि की कमी नहीं होने दी जाएगी।’

अर्ली वार्निंग सिस्टम में ग्राम प्रधान होंगे जवाबदेह

इसी क्रम में आपदा की अग्रिम सूचना की व्यापक व्यवस्था पर जोर देते हुए अधिकारियों ने CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘…संवेदनशील क्षेत्रों में भी अर्ली वार्निंग सिस्टम लगाए जाएं, ताकि किसी भी सम्भावित आपदा से लोगों को समय से सूचित किया जा सके।

…ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी को जवाबदेह बनाया जाए। समय-समय पर जवाबदेही तय करते हुए कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। …यदि 3 घंटे पहले अलर्ट मिल जाए, तो संवेदनशील इलाकों में लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित किया जा सकेगा।

…इन उपकरणों व वाॅर्निंग सिस्टम की स्थापना, संचालन व कवरेज से जुड़े पहलुओं की नियमित मॉनिटरिंग की जाए।’ 

CM Yogi In Lucknow
CM Yogi In Lucknow

मिर्जापुर, सोनभद्र-गाजीपुर हीटवेव-वज्रपात के हाईरिस्क जिले

इसी बैठक में CM Yogi आदित्यनाथ ने मौसमी आपदा और प्राकृतिक आपदा के हाल वर्षों का विश्लेषण करने पर  सामने आए चौंकाने वाले तथ्यों का उल्लेख किया एवं उस संबंधी तुरंत सभी ऐहतियाती कदम उठाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘…हीटवेव से जुड़े हाई रिस्क वाले जनपदों में वज्रपात की समस्या अधिक होने का अंदेशा देखा गया है और मिला है। ऐसे में यदि 3 घंटे पहले अलर्ट मिल जाए, तो संवेदनशील इलाकों में लोगों के आवागमन को प्रतिबंधित किया जा सकेगा।

…मिर्जापुर, सोनभद्र तथा गाजीपुर जैसे जनपदों में आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं सर्वाधिक होती हैं। …ऐसे में सभी रिस्क वाले जनपदों में किसानों को वज्रपात से अलर्ट करना होगा, जिससे जनहानि को रोका जा सके।

…मोबाइल पर SMS तथा पब्लिक एड्रेस सिस्टम के माध्यम से लोगों को घटना घटित होने से पहले ही अवगत कराया जाए।’

CM Yogi In Lucknow
CM Yogi In Lucknow

बोले CM Yogi – हीटवेव-लू से यूपी में ना हो एक भी जनहानि…

इसी कड़ी में लखनऊ के लाल बहादुर शास्त्री भवन (एनेक्सी) में हीटवेव प्रबंधन के सम्बन्ध में उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक में CM Yogi ने हीटवेव के कारण होने वाली घटनाओं को लेकर तैयारियों की समीक्षा की। हीटवेव-लू को लेकर यूपी में CM Yogi आदित्यनाथ ने अधिकारियों को सभी तैयारियां मुकम्मल करने को कहा है।

CM Yogi आदित्यनाथ ने दो टूक अंदाज में अधिकारियों को निर्देशित किया है कि – ‘…हीटवेव-लू के कारण एक भी जनहानि नहीं होनी चाहिए। हर एक जनहानि हमारा व्यक्तिगत नुकसान है। …इन घटनाओं से पूरा परिवार तबाह हो जाता है।

…हीटवेव के कारण होने वाली जनहानि स्वीकार नहीं की जा सकती। …कम्पनसेशन देकर इस तरह की जनहानि की भरपाई नहीं की जा सकती। …हमारे लिए एक-एक जनहानि हमारा व्यक्तिगत नुकसान है। …इन घटनाओं में पूरा परिवार तबाह हो जाता है।

CM Yogi In Lucknow
CM Yogi In Lucknow

…लू-हीटवेव के कारण होने वाली घटनाओं को लेकर सम्बन्धित विभाग इस सम्बन्ध में विशेष रूप से सतर्कता बरतें। …तेजी से बढ़ रही गर्मी को देखते हुए लू (हीट वेव) से बचाव के पुख्ता इंतजाम किए जाएं।…प्रदेश के कुछ जिलों में अभी से हीटवेव जैसी स्थिति उत्पन्न होने लगी है, ऐसे में सभी विभागों को सतर्कता के साथ कार्य करने की जरूरत है।

…प्रदेश के सभी जिलों व तहसील स्तर पर लोगों को हीटवेव के कारण, इससे बचाव व तैयारी से सम्बन्धित तथ्यों को व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से अवगत कराया जाए। …सूचना विभाग के साथ समन्वय करते हुए प्रदेश के सभी जनपद, तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों में हीटवेव से बचाव के सम्बन्ध में व्यापक प्रचार-प्रसार होना चाहिए।

..इसके लिए डिजिटल डिस्प्ले, होर्डिंग, बिलबोर्ड समेत विभिन्न माध्यमों का प्रयोग किया जाए।…विभिन्न विज्ञापनों में भी बचाव और तैयारियों के विषय में जागरूक किया जाना चाहिए। जनधन की हानि को रोकने के लिए यह आवश्यक है।

Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...