Wednesday, August 6, 2025

Related Posts

CM Yogi का Congress पर करारा हमला, बोले – संविधान की हत्या की कोशिश की…

डिजीटल डेस्क : CM Yogi का Congress पर करारा हमला, बोले – संविधान की हत्या की कोशिश की…। CM Yogi आदित्यनाथ ने Congress पार्टी पर शुक्रवार को करारा हमला बोला।

लखनऊ में बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के इस महापरिनिर्वाण दिवस पर अंबेडकर महासभा की ओर से आयोजित वृहद श्रद्धांजलि सभा में CM Yogi आदित्यनाथ ने बाबा साहब के बहाने सीधे –सीधे Congress को निशाने पर लिया। CM Yogi ने कहा कि इमरजेंसी के बहाने Congress ने संविधान की हत्या की कोशिश की थी।

CM Yogi ने बिना नाम लिए राहुल गांधी को बताया ढोंगी…

अपने संबोधन में CM Yogi आदित्यनाथ ने Congress का उल्लेख किया और जमकर हमला किया लेकिन राहुल गांधी का नाम तक नहीं लिया। हालांकि CM Yogi का सीधा प्रहार उन्हीं पर था।

CM Yogi ने कहा कि – ‘…ये जो ढोंग कर रहे हैं ना, संविधान की प्रति दिखा-दिखा करके, …ये वो प्रति दिखा रहे हैं जो उन्होंने उस बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूल संविधान पर कुठाराघात करके उसकी हत्या करने की कोशिश की थी।

…याद करना…किसी भी संविधान की प्रस्तावना उसकी आत्मा होती है। आत्मा…हमारी आत्मा…अगर शरीर से हट गई तो शरीर मृत होता है।…और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के साथ यही कृत्य Congress ने किया था 1975 में।

…जब देश के अंदर उन्होंने इमरजेंसी लागू की थी। …ये अपमान था बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का, संविधान के विशेषज्ञों का, संविधान के निर्माताओं का’।

लखनऊ में बाबा साहब के वृहद श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए सीएम योगी।
लखनऊ में बाबा साहब के वृहद श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए सीएम योगी।

CM Yogi बोले – कांग्रेस के ढोंग की वास्तविकता देश के दिखाने की जरूरत

CM Yogi आदित्यनाथ ने लगे हाथ कांग्रेस के संविधान की प्रति वाली सियासत पर एक और हमला बोला।

CM Yogi ने कहा कि – ‘…और वही कृत्य आज वे फिर कर रहे हैं। …वही कृत्य 1976 में उन्होंने किया था जब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के मूल संविधान के प्रस्तावना में ही संशोधन करके वे शब्द डालने के काम किए थे जो बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने नहीं डाले थे।

..और इसलिए बहनों – भाइयों…ये जो ढोंग कर रहे हैं लोग, इन लोगों के वास्तविक चेहरे को देश के सामने जनता के सामने पेश किए जाने की आवश्यकता है’।

लखनऊ में बाबा साहब के वृहद श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए सीएम योगी।
लखनऊ में बाबा साहब के वृहद श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए सीएम योगी।

CM Yogi बोले – प्रलोभनों के आगे नहीं डिगे थे बाबा साहब, अंतिम सांस तक रहे भारतीय रहे…

CM Yogi ने महापरिनिर्वाण दिवस पर बाबा साहब के योगदानों का उल्लेख करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

CM Yogi ने आगे कहा कि – ‘…याद करिए, जो लोग आज समाज को धोखा देते हैं, झूठा प्रलाप करते हैं, उन्होंने 1947 में भी धोखा दिया था। …तब हैदराबाद के निजाम के रजाकारों के द्वारा दलितों के गांव के गांव जलाए जा रहे थे।

…उनपर अत्याचार हो रहा था और उनका शोषण किया जा रहा था, तब बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने खुला पत्र लिखा था हैदराबाद के निजाम की रियासत के सभी दलितों के लिए।

उन्होंने कहा था कि अत्याचार हो रहा है…निजाम की रियासत को छोड़कर के तुम शेष भारत की तरफ, महाराष्ट्र की तरफ चले आओ लेकिन किसी भी स्थिति में अपना धर्म मत बदलना…मत बदलना। यह संकल्प था – बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का।

…1946-47 में जब बाबा साहब को प्रलोभन देने का प्रयास हुआ। हैदराबाद के निजाम ने भी दिया। पाकिस्तानपरस्त जिन्ना के लोगों ने भी दिया। लेकिन बाबा साहब अपने आदर्शों से टस से मस नहीं हुए, भटके नहीं, हटे नहीं।

उन्होंने कहा कि मैं पहला और अंतिम भारतीय ही रहूंगा। यानी जन्म अगर भारतीय के रूप में लिया है तो मेरी अंतिम यात्रा भी भारतीय के रूप में ही निकलेगी। …और आजीवन उन्होंने इस व्रत का पालन किया। …लगातार वे दलित समुदाय के लिए कार्य भी करते रहे और उसको आगाह भी करते रहे’।

लखनऊ में बाबा साहब के वृहद श्रद्धांजलि सभा में सीएम योगी।
लखनऊ में बाबा साहब के वृहद श्रद्धांजलि सभा में सीएम योगी।

बाबा साहब को यूपी सरकार और प्रदेशवासियों की ओर से CM Yogi ने अर्पित की श्रद्धांजलि

इससे पहले अपने संबोधन में CM Yogi ने कहा कि – ‘आज भारत के संविधान के शिल्पी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर के महापरिनिर्वाण दिवस है।

…मैं इस अवसर पर बाबा साहब की स्मृतियों को देश के लिए, वंचितों के लिए और दलितों के लिए उन्होंने जो कार्य किया है, उसके लिए उनका स्मरण करते हुए प्रदेश सरकार और जनता जनार्दन की ओर से विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।

आज हमारे यहां डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक जी ने भी, मंत्री असीम अरूण जी से ने भी, एससी-एसटी आयोग के अयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत जी ने भी अपनी –अपनी बात रखी है। सरकार आज जो भी कर रही है दलितों, वंचितों के उत्थान के लिए, वह सब बाबा साहब के सपनों को ही साकार करने के लिए’।

इस मौके पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री असीम अरूण, अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष बैजनाथ रावत, विधान परिषद सदस्य डॉ. लालजी प्रसाद निर्बल, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, विधायक उपेश श्रीवास्तव, रामचंद्र प्रधान, भाजपा लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, अंबेडकर महासभा के अध्यक्ष प्रमोद सरोज मौजूद रहे।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe