CM Yogi : Pakistan नासूर है और मानवता के लिए कैंसर भी, इसका ऑपरेशन जरूरी

त्रिपुरा में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

डिजीटल डेस्क : CM Yogi  – Pakistan नासूर है और मानवता के लिए कैंसर भी, इसका ऑपरेशन जरूरी। सोमवार को त्रिपुरा राज्य के पश्चिमी हिस्से में एक मंदिर के उद्घाटन समारोह में उत्तर प्रदेश के CM Yogi आदित्यनाथ ने भारत से पड़ोसी मुल्कों विशेषकर Pakistan और बांग्लादेश को लेकर काफी अहम टिप्पणियां की।

बोले कि – ‘Pakistan एक नासूर है। यह मानवता के लिए कैंसर भी है। इसका ऑपरेशन जरूरी है’।

CM Yogi बोले – Pakistan जैसे नासूर का समाधान केवल ऑपरेशन

CM Yogi आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके। CM Yogi बोले – ‘Pakistan एक नासूर है। जब तक इसका ऑपरेशन नहीं होगा तब तक इस कैंसर का समाधान नहीं होने वाला है। और आज इसकी शुरूआत हो रही है। आज पाक अधिकृत कश्मीर में Pakistan से अलग होकर के भारत में शामिल होने की मांग शुरू हो गई है।

बलूचिस्तान में Pakistan से अलग होने की मांग उठ खड़ी हो गई है। याद रखना कि जब तक Pakistan इस धरती पर है, यह मानवता का कैंसर है। इसका उपचार समय रहते दुनिया की ताकतों को मिल करके करना होगा और सबसे ज्यादा सतर्क भारतवासियों को रहना होगा। निश्चित ही समाधान के रास्ते निकलेंगे’।

CM Yogi ने Congress को बताया Pakistan जैसे नासूर का जिम्मेवार

CM Yogi आदित्यनाथ ने इसी क्रम में लगे हाथ Congress को भी लपेटे में लिया। बोले कि – ‘1947 के पहले कौन लोग थे जो भारत के विभाजन का पक्षधर बनकर के मुस्लिम लीग की मंशा और Congress की सत्ता लोलुपता के चक्कर में पड़ करके भारत के दुर्भाग्यपूर्ण विभाजन के जिम्मेवार बने ? उन लोगों के बारे में सही जानकारी देने की आवश्यकता है। याद रखना कि 1905 में जैसे अंग्रेजों के बंग भंग की साजिश को समाज ने विफल किया था, वैसे ही मुस्लिम लीग की साजिश और मंशा पर उस समय का Congress नेतृत्व और जोगिंदर नाथ मंडल मिल करके पानी फेरने का काम करते तो कभी भी Pakistan जैसा नासूर नहीं बनता’।

Share with family and friends: