CM Yogi यूपी को 3-4 साल में देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाने में जुटे, मैनपुरी में किया खुलासा

मैनपुरी के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ

जनार्दन  सिंह  की  रिपोर्ट

डिजीटल डेस्क : CM Yogi  यूपी को 3-4 साल में देश की नंबर एक अर्थव्यवस्था बनाने में जुटे, मैनपुरी में किया खुलासा। यूपी में समाजवादियों के गढ़ के रूप में सियासी जगत में अलग पहचान रखने वाले मैनपुरी में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे तो एकदम अलग अंदाज में दिखे।

सियासी आत्मविश्वास से लबरेज सीएम योगी ने जहां प्रदेश की आमूलचूल तरक्की का अपना विजन लोगों के सामने रखा, वहीं भाजपा की पार्टी लाइन पर खुद को अडिग दर्शाते हुए प्रतिपक्षी दलों को जमकर आड़े हाथ लिया। करहल में ग्रामीण स्टेडियम का निर्माण और फायर टेंडर की स्थापना करने की घोषणा की।

साथ ही बताया कि अगले 3 से 4 साल में यूपी की अर्थव्यवस्था को देश की नंबर 1 अर्थव्यवस्था बनाना है ताकि प्रदेश के हर चेहरे पर खुशी लाई जा सके और हर नौजवान के हाथ को काम दिया जा सके।

अर्थव्यवस्था में यूपी तेजी से बीते साढ़े 7 साल में सुधरा और इस समय देश में दूसरे स्थान पर है जबकि 2017 से पहले सातवें पायदान पर था।

सीएम योगी की अपील – विकास के लिए जाति के नाम पर विभाजित न हों

मैनपुरी के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशवासियों से अपील भी की और संदेश भी दिया। बोले – ‘विकास के लिए जाति के नाम पर विभाजित होने की आवश्यकता नहीं है। विकास की इस प्रक्रिया के साथ जुड़ने की आवश्यकता है ताकि आप भी विकास कर सकें और मैनपुरी भी विकास कर सके।

आज प्रदेश बदल चुका है। आज आपके सामने पहचान का संकट नहीं है। विकास के लिए 400 करोड़ रुपयों की नई योजनाओँ की सौगात लेकर आपके पास आया हूं।

आज प्रदेश में कोई दंगा नहीं होता, प्रदेश में कोई गुंडागर्दी नहीं होती, आज तो प्रदेश में कहीं कोई बेटी का अपहरण नहीं होता, आज तो प्रदेश में किसी किसान की जमीन पर कोई कब्जा नहीं करता, आज किसी व्यापारी का कोई अपहरण नहीं होता है।

आज कोई बेटी की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने का दुस्साहस करेगा तो उसे पता है कि उसके उस दुस्साहस की क्या कीमत उसे चुकानी है। सिर्फ चुकानी नहीं है, आने वाली 7 पीढ़ियां कभी कोई वैसी हरकत करने का जुर्रत नहीं कर पाएगा, ऐसी सबक वाली कार्रवाई हमारी सरकार में होती है।

बेटी की सुरक्षा हो या व्यापारी का सम्मान, अन्नदाता किसान को सरकार के कल्याण की योजना से जोड़ने का काम हो या फिर नौजवान को रोजगार के साथ जोड़ने का कार्य, ये सभी आज मजबूती के साथ चल रहे हैं।

याद करिए 2017 के पहले का दौर। जब मैनपुरी के लोग यूपी से बाहर जाते थे तो लोग शक की निगाह से देखते थे और सम्मान नहीं था। होटल तो दूर धर्मशाला में भी पनाह नहीं मिल पाता था’।

मैनपुरी की दशा पर समाजवादियों को सीएम योगी ने खूब लपेटा

मैनपुरी की सभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निशाने पर मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी और उसके नेता रहे। बिना किसी लागलपेट के सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा – ‘पूछना चाहता हूं कि जो मैनपुरी कभी वीवीआईपी जनपद माना जाता था लेकिन वही मैनपुरी विकास के कार्यों में क्यों पिछड़ गया?

मैनपुरी तो हमारे ऋषियों की धरती रही है। देश के स्वाधीनता सेनानियों से भी इसका संबंध रहा है। फिर इसे पहचान का मोहताज बनाने वाले कौन थे?

ये वही लोग हैं जिन्होंने आपके सामने पहचान का संकट खड़ा किया और प्रदेश के सामने अस्तित्व का संकट खड़ा किया। सामाजिक ताने-बाने को छिन्न-भिन्न किया, अराजकता और गुंडागर्दी इनके डीएनए का हिस्सा है।

प्रदेश में इनका मॉडल देखना है तो इनका मॉडल विकास का नहीं है। ये विकास के कार्यों में लूट मचाने वाले लोग हैं। आपने इनके कारनामों को देखा होगा। इनका कारनामा वही है जो अयोध्या में एक निषाद बेटी के साथ समाजवादी पार्टी के नेता के द्वारा किया गया था।

इनके घिनौने कृत्य वही हैं जो लखनऊ में कैसे एक बेटी को इनके लोगों द्वारा गिराया जाता है, यही इनका असली चेहरा है। इनके वास्तविक कारनामे देखने हों तो कन्नौज में घटित नवाब ब्रांड कांड इनका वास्तविक चेहरा है’।

मैनपुरी के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ
मैनपुरी के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ

योगी का हमला – सपा वालों को मैनपुरी-इटावा की नहीं, अपनी चिंता थी

मुख्यमंत्री योगी ने इसी क्रम में आगे सपा नेताओं को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, ‘पहले सामाजिक तानेबाने को उन्होंने छिन्न-भिन्न किया, प्रदेश को दंगों की आग में झोंका, विकास और कल्याण के लिए जो राशि गरीब के हित में इस्तेमाल करनी थी, उसमें लूट-खसोट किया।

नौजवानों को मिलने वाली नौकरियों में डकैतियां डालीं। 2017 से पहले हर नौकरी बिकती थी, उसकी नीलामी होती थी, चाचा और भतीजा उसमें समान के भागीदार होते थे।

और बाद में जब ज्यादा वसूली होती थी तो चाचा को धकेल दिया जाता था और भतीजा अकेले ही बैग लेकर भाग जाता था। यही दृश्य पूरे प्रदेश का हुआ करता था। इनको मैनपुरी की चिंता नहीं थी और इटावा की चिंता नहीं थी। इनको प्रदेश की भी चिंता नहीं थी क्योंकि इनको स्वयं की चिंता थी।

फिर जब इनको लगा कि अब यह प्रदेश इनके लिए सुरक्षित नहीं रहा तो इन लोगों ने दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में द्वीप खरीद लिए होंगे लेकिन हमें और आपको तो इसी प्रदेश में रहना है।

चाचाजी की तो नीयत ही है कि हमेशा धक्के खाकर भी वहीं पड़े रहना है लेकिन उत्तर प्रदेश वासियों को धक्के खाने की आदत से उबारना पड़ेगा, सम्मान के साथ राष्ट्रवादी मिशन का सिपाही बनकर आगे बढ़ने की आदत डालनी पड़ेगी’।

सीएम योगी ने बताया कि साढ़े 7 साल में कैसे दिए 2.13 करोड़ से अधिक रोजगार

मैनपुरी में 361 करोड़ रुपये से अधिक की 379 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास एवं 135 स्वयं सहायता समूहों को 8.10 करोड़ रुपये का ऋण वितरित करने के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि बीते साढ़े 7 सालों में भाजपा राज में यूपी में 2 करोड़ से अधिक युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया है।

बोले कि, ‘नए तेवर और कलेवर में अब 25 करोड़ का उत्तर प्रदेश देश की बीमारू प्रदेश नहीं बल्कि विकसित प्रदेश का प्रतिनिधित्व करता है। आज उत्तर प्रदेश विकास के नित नए मॉडल प्रस्तुत कर रहा है। सुरक्षा मॉडल प्रस्तुत कर रहा है, नौजवानों के लिए स्टार्टअप का म़ॉडल प्रस्तुत कर रहा है।

याद करिए 2017 के पहले कोई उत्तर प्रदेश नहीं आना चाहता था लेकिन हमने इन साढ़े 7 वर्षों में आपके आशीर्वाद से और प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में साढ़े 6 लाख नौजवानों को सरकारी नौकरी दी है।

2 करोड़ से अधिक नौजवानों को निवेश के माध्यम से निजी क्षेत्र में नौकरियां प्रदान की हैं और 7 लाख व्यापारियों, नौजवान उद्यमियों को स्टार्टअप के माध्यम से अपना रोजगार शुरू करने का मौका मुहैया कराया।

कल बुधवार को हम 1000 नौजवानों को नियुक्ति पत्र देने जा रहे हैं।

अभी हाल ही में पुलिस बल में 60 हजार 200 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो चुकी है जो दुनिया के किसी भी सिविल पुलिस की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा थी।

कहीं कोई शिकायत नहीं, कहीं कोई भेदभाव नहीं और कहीं कोई भ्रष्टाचार नहीं। क्या यही काम 2017 के पहले भी होता था क्या ? विकास के नाम पर भी यही लूट खसोट मची हुई थी’।

मैनपुरी के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ
मैनपुरी के कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ

सीएम योगी बोले – जन्माष्टमी पर रोक हटाई, बनाया यूपी में निवेश का माहौल

मैनपुरी में समाजवादियों को आड़े हाथ लेने का क्रम मुख्यमंत्री योगी ने अपने संबोधन के आखिर तक जारी रखा। कहा कि वर्ष 2017 में भाजपा तीर्थस्थलों के उद्धार का वादा करके सत्ता में आई थी तो उसे भी अयोध्या और काशी में कर दिखाया एवं आगे मथुरा में काम जारी है।

सीएम योगी ने कहा कि, ‘मथुरा में भी तेजी से काम युद्धस्तर पर जारी है। समाजवादियों के राज में जन्माष्टमी के आयोजन पर ही रोक लगा दी थी, नहीं करने दिया था और समाजवादी पार्टी के नेताओँ ने उसे बैन कर दिया था।

साल 2017 में सत्ता में आते ही हमने जन्माष्टमी के त्योहार को पूरे धूमधाम से मनाने को कहा क्योंकि यही एक त्योहार है जो थानों में, जेल में और हवालातों में मनाया जा सकता है। आज यूपी के 75 जनपदों, 1581 थानों में और सभी जेलों में जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया।

पर्व और त्योहार ही भारत की दुनिया में पहचान हैं। इसके पहले उत्तर प्रदेश में निवेश का कोई माहौल नहीं था।

जब व्यक्ति ही सुरक्षित नहीं तो पूंजी कहां से सुरक्षित होगी लेकिन आज व्यक्ति भी सुरक्षित है और पूंजी भी, बेटी भी सुरक्षित है और व्यापारी भी, आज अन्नदाता किसान का भी सम्मान है, नारी सशक्तीकरण के लिए भी कार्य हो रहा है और युवाओं को भी सम्मान प्राप्त हो रहा है।

भारतीय जनता पार्टी की डबल इंजन सरकार ने जो कहा सो करके दिखाया। हमने कहा था कि अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति तो करके दिखाया। आज प्रदेश को निवेश का ड्रीम स्टेशन बनाया है और 40 लाख करोड़ का निवेश इसका उदाहरण है।

एक्सप्रेस-वे, हाईवे आदि का बेहतर इनफ्रास्ट्रक्चर मॉडल से प्रदेश तेजी से विकास की राह पर है’। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन से पहले 500 से अधिक युवाओं को टैबलेट व स्मार्टफोन भी वितरित किया।

मंच पर मुख्यमंत्री के साथ प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री जयवीर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, एमएलसी संतोष सिंह, विधायक रामनरेश अग्निहोत्री, प्रेम सिंह शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना भदौरिया आदि मौजूद रहे।

Share with family and friends: