सिवान में गरजे सीएम योगी, बोले- अपराधियों के लिए बिहार में नीतीश सरकार, यूपी में बुलडोजर तैयार
सिवान : चुनाव प्रचार को लकेर सिवान दौरे पर पहुंचे उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राजद प्रत्याशी के पारिवारिक छवि के बहाने घेरा और कहा कि राजद प्रत्याशी की छवि देश-दुनिया में बदनाम है। सिवान के रघुनाथपुर में राजद प्रत्याशी पर हमला करते हुए कहा कि जैसा बाप वैसा ही बेटा है और बोले नाम भी देखा, जैसा नाम वैसा काम।

योगी ने बिना नाम लिए कहा कि राजद ने जिस प्रत्याशी को रघुनाथपुर से मैदान में उतारा है, वह अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि के लिए पूरे देश-दुनिया में बदनाम है। सभा स्थल पर मौजूद भीड़ ने ‘जय श्रीराम‘ के नारे लगाकर उनका समर्थन किया।

बिहार में विकास योजनाओं की पकड़ती रफ्तार पर कहा बिहार में नीतीश के नेतृत्व में एयरपोर्ट, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज और गरीब कल्याण योजनाओं की बाढ़ है। बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व में जीरो टॉलरेंस की नीति पर काम कर रही है। जो बच जाता है, यूपी का बुलडोजर उसे पूरा कर देता है।

योगी का RJD और SP पर किया तीखा हमला
सीएम योगी ने चुनावी सभा में राजद और एसपी पर हमला बोला और कहा कि ये दोनों ही दोनों ही अराजकता और भ्रष्टाचार की राजनीति करती रही हैं। लेकिन अब बिहार और यूपी दोनों विकास के पथ पर आगे बढ़ रहे हैं।
यह भी देखें :
NDA सरकार जनता की भलाई के लिए प्रतिबद्ध है – योगी
सभा में जुटी भीड़ को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि बिहार की डबल इंजन सरकार जनता के लिए हर दिन विकास के नए आयाम गढ़ रही है। इसमें अपराध और अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं हैं। अपराध के प्रति सरकार की जीरों टॉलरेंस की नीति जारी रहेगी। उन्होंने जनता से अपील करते हुये कहा कि बिहार में विकास की अनवरत गंगा बहती रही है। इसके लिए नीतीश सरकार के हाथों को मजबूत करना जरूरी है और इसके लिए प्रचंड बहुमत से जीताना जरुरी है।
ये भी पढ़े : दरभंगा में शाह बोले, ‘जेल से बाहर नहीं आएंगे एक भी PFI
Highlights




































