Thursday, July 31, 2025

Related Posts

समाज को समर्थ बनाने के लिए आधी आबादी का सशक्तिकरण आवश्यक, बोले सीएम योगी

डिजिटल डेस्क : समाज को समर्थ बनाने के लिए आधी आबादी का सशक्तिकरण आवश्यक, बोले सीएम योगी। गोरखपुर में आयोजित उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘…समाज को समर्थ बनाने के लिए आधी आबादी का सशक्तिकरण आवश्यक है।

…देश को विकसित करने तथा समाज को समर्थ व शक्तिशाली बनाने के लिए आधी आबादी को समर्थ बनाते हुए स्वावलम्बन के पथ पर अग्रसर करने का कार्य करना पड़ेगा, उसे सुरक्षा देनी होगी। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना हो या आज का नारी वंदन अभिनन्दन कार्यक्रम, यह सभी कार्यक्रम महिला सशक्तिकरण के लिए पूरे देश में चलाए जा रहे हैं’।

सीएम योगी ने बताया – 27 दिसंबर को प्रधानमंत्री मोदी करेंगे घरौनी का वितरण

इसी दौरान सीएम योगी ने अहम जानकारी साझा की। सीएम योगी ने कहा कि – ‘…आगामी 27 दिसम्बर को प्रधानमंत्री जी स्वामित्व योजना के अन्तर्गत घरौनी वितरण करेंगे। इसके अन्तर्गत लोगों को गांव में जमीन व मकान का मालिकाना हक प्राप्त होगा। प्रदेश में 60 लाख परिवारों को घरौनी वितरित की जा चुकी हैं।

‘स्वच्छ भारत मिशन’ के अन्तर्गत हर घर में शौचालय की व्यवस्था, स्वच्छता के साथ नारी गरिमा के सम्मान का प्रतीक है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अन्तर्गत गरीबों को रसोई गैस कनेक्शन प्रदान करना नारी के सम्मान व सशक्तिकरण का एक अभियान है। आज महिला कल्याण के अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि अनेक कार्यक्रम चल रहे है। उ0प्र0 राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत आज यहां अनेक स्वयं सहायता समूहों को लाभ प्रदान किया गया है’।

गोरखपुर में महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यक्रम में सीएम योगी
गोरखपुर में महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यक्रम में सीएम योगी

सीएम योगी ने ड्रोन दीदी के रूप दक्ष महिलाओं के कार्यकुशलता की जमकर सराहना की

गोरखपुर में योगिराज बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह एवं सांस्कृतिक केन्द्र में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गोरखपुर मण्डल में संचालित श्री बाबा गोरखनाथ कृपा दुग्ध उत्पादक कम्पनी के 7 दुग्ध अवशीतन गृहों के लोकार्पण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने  ड्रोन दीदी के रूप दक्ष महिलाओं के कार्यकुशलता की जमकर सराहना की।

सीएम योगी ने कहा कि – ‘…ड्रोन दीदी के माध्यम से महिलाएं अपने गांव में कीटनाशकों का छिड़काव करती हैं। पहले यह छिड़काव पुरुषों द्वारा हाथां से किया जाता था। इससे उन पर जहरीला प्रभाव पड़ता था। किन्तु आज यह ड्रोन से किया जा रहा है।

…बिना नुकसान के कोई व्यक्ति जितना काम 15 दिन में कर सकता है, वह ड्रोन 1 घण्टे में करता है। अगर महिलाओं का समूह एक साथ इस पर काम करेगा, तो एक ड्रोन एक गांव में 1 या  2 दिन में पूरे गांव में छिड़काव कर सकता है’। 

गोरखपुर में ई-रिक्शा और मिल्क वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सीएम योगी।
गोरखपुर में ई-रिक्शा और मिल्क वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते सीएम योगी।

सीएम योगी ने गोरखपुर में 7405 स्वयं सहायता समूहों को दी 242.30 करोड़ रुपये की सहायता राशि

गोरखपुर के इस कार्यक्रम में सीएम योगी आदित्यनाथ ने 7405 स्वयं सहायता समूहों को दी 242.30 करोड़ रुपये की सहायता राशि प्रदान की। कार्यक्रम के दौरान सीएम योगी ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली विद्युत सखियों, बीसी सखियों, लखपति दीदियों, ड्रोन दीदियों एवं बैंक सखियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए।

इस अवसर पर 2 स्वयं सहायता समूह एवं कम्पनियों के मध्य हुये एमओयू का हस्तान्तरण भी किया गया। मुख्यमंत्री जी ने 10 ई-रिक्शा तथा एक मिल्क वैन को रवाना किया और स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया तथा ड्रोन दीदी द्वारा संचालित किए गए ड्रोन प्रदर्शन को भी देखा।

गोरखपुर में स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं से मिलते सीएम योगी।
गोरखपुर में स्वयं सहायता समूह की सदस्य महिलाओं से मिलते सीएम योगी।

फिर अपने संबोधन में सीएम योगी ने कहा कि – ‘…प्राकृतिक अथवा मानवीय आपदाओं के जोखिम को कम करने के लिए 557 ग्राम संगठनों को 8.34 करोड़ रुपये की आपदा निवारण निधि 1.50 लाख रुपये प्रति ग्राम संगठन के हिसाब से उपलब्ध करायी जा रही है। साथ ही, जनपद गोरखपुर में 6 इण्टीग्रेटेड फार्मिंग क्लस्टर (आईएफसी) हेतु 30 लाख रुपये उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

…इसमें 5 लाख रुपये प्रति क्लस्टर की व्यवस्था की गयी है। इससे लगभग 1,500 परिवार कृषि आजीविका के क्षेत्र में लाभान्वित होंगे। आईएफसी के अन्तर्गत कृषि एवं गैर-कृषि आजीविका गतिविधियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जनपद गोरखपुर में प्रेरणा कैफे क्लस्टर के अन्तर्गत 8 लाख रुपये की लागत से कैण्टीन की स्थापना के लिए धनराशि स्वीकृत की जा रही है’। 

 महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ।
महिला स्वयं सहायता समूहों के कार्यक्रम में बोलते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ।

गोरखपुर में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए जारी किए गए 242 करोड़ रुपये

सीएम योगी ने अपने संबोधन में बताया कि – ‘गोरखपुर मंडल के 4 जनपदों में उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की गतिविधियों को आगे बढ़ाने के लिए 242 करोड़ रुपये से अधिक की राशि अवमुक्त की गयी है। बाबा गोरखनाथ कृपा दुग्ध उत्पादन संयंत्र का लोकार्पण का कार्य भी इसमें शामिल है। यह महिलाओं के स्वावलम्बन के मार्ग में प्रमुख भूमिका निभा सकता है।  

गोरखपुर मण्डल के 4 जनपदों में स्टार्ट-अप कॉस्ट की धनराशि के रूप में 1,653 स्वयं सहायता समूहों को 41.32 लाख रुपये 2,500 रुपये प्रति समूह की दर से उपलब्ध कराये जा रहे हैं। 186 ग्राम संगठनों को 01 करोड़ 39 लाख रुपये प्रदान किए जा रहे हैं। इसमें प्रत्येक ग्राम संगठन को 75,000 रुपये प्रदान किये जा रहे हैं।

गोरखपुर में ड्रोन दीदियों से मिलते सीएम योगी।
गोरखपुर में ड्रोन दीदियों से मिलते सीएम योगी।

कम्युनिटी सपोर्ट फण्ड के रूप में 1,541 स्वयं सहायता समूहों को 4.6 करोड़ रुपये का रिवॉल्विंग फण्ड 30,000 रुपये प्रति समूह की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। 38.07 करोड़ रुपये की सामुदायिक निवेश निधि 1.5 लाख रुपये प्रति समूह की दर से 2,538 स्वयं सहायता समूहों को उपलब्ध करायी जा रही हैं।

इसके अतिरिक्त, कम ब्याज पर बैंक ऋण की उपलब्धता के दृष्टिगत 3,326 स्वयं सहायता समूहों को लगभग 199.56 करोड़ रुपये की बैंक क्रेडिट लिंकेज की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है’।

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe