गोरखनाथ मंदिर में गोसेवा में तल्लीन दिखे CM Yogi

गोरखनाथ मंदिर में शनिवार सुबह गोसेवा में जुटे सीएम योगी।

डिजीटल डेस्क : गोरखनाथ मंदिर में गोसेवा में तल्लीन दिखे CM Yogi। होने वाले विधानसभा उपचुनावों को लेकर उत्तर प्रदेश में गरमायी सियासत की केंद्र बिंदु में होकर भी CM Yogi आदित्यनाथ की सियासत से इतर वाली छवि को बरबस ही आकृष्ट करती है।

दीपावली मनाने के लिए आम लोगों के बीच प्रवास करने के क्रम में गोरखपुर पहुंचे CM Yogi परंपरा के अनुरूप अपने गोरक्षधाम वाले गोरखनाथ मंदिर परिसर में ही बिताते हुए मिले।

वहां CM Yogi ने सियासतदां की तरह नहीं बल्कि अपने पुराने रूटीन की तरह गोसेवा करते हुए दिनचर्या शुरू की। शनिवार को भी यही नजारा देखने को मिला।

पुंगनूर नस्ल वाले भवानीभोलूके साथ रहे सीएम योगी

गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा करने के क्रम में CM Yogi शनिवार सुबह भी गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। CM Yogi ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए।

इस दौरान CM Yogi आदित्यनाथ ने बीते सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी CM Yogi ने ही किया था। बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। CM Yogi जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं तो भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं।

इस बार भी CM Yogi के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़े दिखे। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही CM Yogi ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। CM Yogi के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

गोरखनाथ मंदिर में शनिवार सुबह गोसेवा में जुटे सीएम योगी।
गोरखनाथ मंदिर में शनिवार सुबह गोसेवा में जुटे सीएम योगी।

मंदिर के भीम सरोवर पर CM Yogi ने जलाया एक दीया शहीदों के नाम

इससे पहले बीते शुक्रवार को शहीदों की याद में गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित भीम सरोवर रोशनी से नहा उठा। भीम सरोवर क्षेत्र में पहला दीपक गोरक्षपीठाधीश्वर एवं CM Yogi आदित्यनाथ ने प्रज्ज्वलित किया। फिर मुक्ताकाशी मंच पर अमर बलिदानियों के चित्र पर पुष्पार्चन कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

मंदिर परिसर में आयोजित इस कार्यक्रम का नाम ‘एक दीया शहीदों के नाम’ था। CM Yogi द्वारा भीम सरोवर के समीप दीप जलाकर और मुक्ताकाशी मंच पर शहीदों के चित्र पर पुष्पार्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किए जाने के साथ ही परिसर 11000 दीपों की आभा से जगमग हो उठा।

गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर पर शहीदों के लिए आयोजित कार्यक्रम में दीया जलाते सीएम योगी।
गोरखनाथ मंदिर के भीम सरोवर पर शहीदों के लिए आयोजित कार्यक्रम में दीया जलाते सीएम योगी।

देशभक्ति और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुए CM Yogi…

यह कार्यक्रम भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया (भाई) की तरफ से आयोजित हुआ। दीपों के प्रज्ज्वलित होने के बाद मंदिर परिसर के मुक्ताकाशी मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान CM Yogi के समक्ष देशभक्ति और सांस्कृतिक राष्ट्रवाद पर केंद्रित गीतों, नृत्य की प्रस्तुतियों ने जोश का संचार किया।

डॉ. राकेश श्रीवास्तव के संयोजन में शहीदों की याद में कार्यक्रम का शुभारम्भ संदीप पांडेय की टीम ने गणेश वंदना से की। फिऱ श्रुति कसौधन ने ऐ मेरे वतन के लोगों की प्रस्तुति से पूरे माहौल को देशभक्ति के रंग में रंग दिया। सात्विका ने बहुत ही भावपूर्ण देशभक्ति नृत्य प्रस्तुत किया।

सारिका राय के निर्देशन में बच्चों द्वारा उत्कृष्ट देशभक्ति समूह नृत्य की प्रस्तुति की गई। वीर सेन सूफी द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति गीत पर सभी लोग झूम उठे। विकास मिश्रा की भजन प्रस्तुति भी सराहनीय रही।

संचालन शिवेंद्र पांडेय ने किया। कार्यक्रम में CM Yogi आदित्यनाथ को भाई के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. राकेश श्रीवास्तव, संरक्षक ध्रुव श्रीवास्तव, सुरेश श्रीवास्तव, राकेश मोहन एवं पूनम सिंह द्वारा भगवान राम की प्रतिमा भेंट की गई।

Share with family and friends: