पेपर लीक माफियाओं को CM Yogi की कड़ी चेतावनी : ..तो सरकार उसके भविष्य से खिलवाड़ करेगी

गाजियाबाद में बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

गाजियाबाद : पेपर लीक माफियाओं को CM Yogi की कड़ी चेतावनी – ..तो सरकार उसके भविष्य से खिलवाड़ करेगी। बुधवार को गाजियाबाद पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने रोजगार मेला, ऋण वितरण और स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तीकरण योजना के तहत लैपटॉप व टैबलेट वितरण कार्यक्रम में भाग लिया।

इस दौरान अपने संबोधन में CM Yogi आदित्यनाथ ने पेपर लीक से जुड़े माफियाओं को कड़े लहजे में खुली चेतावनी दी।

CM Yogi आदित्यनाथ ने कहा कि – ‘हमने पहले ही कहा है कि अगर किसी ने युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया तो उसके भविष्य के साथ सरकार भी खिलवाड़ का काम करेगी। अगर किसी ने युवाओं के सपने में रोड़ा बनने का काम किया तो उस रोड़े – बैरियर को जबरन हटाने का काम सरकार करेगी‘।

CM Yogi बोले – गाजियाबाद अब यूपी का पोटेंशियल, बना स्मार्ट सिटी

अपने संबोधन में भाजपा के कार्यकाल में गाजियाबाद में आए बदलावों का जिक्र करते हुए CM Yogi आदित्यनाथ बोले – ‘आज गाजियाबाद उत्तर प्रदेश का पोटेंशियल बनता जा रहा है।

यहां निवेश भी है, रोजगार भी है, आधुनिक इनफ्रास्ट्रक्चर भी है तो पूर्वांचल और उत्तराखंड के भवन भी यहां बन करके कनवेंशन सेंटर के रूप में जनता के आवश्यक कार्यक्रमों के लिए एक मॉडल प्रस्तुत कर रहे हैं। आज गाजियाबाद स्मार्ट सिटी बन चुका है…स्मार्ट सिटी।

एक सुंदरतम सिटी के रूप में जनता जनार्दन की सेवा के लिए गाजियाबाद अपने आप को पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ा रहा है। गाजियाबाद में 10 वर्ष पहले गंदगी का अंबार होता था, अराजकता थी, गुंडा टैक्स वसूली होता था और माफियाओं की समानांतर सरकारें यहां पर चलती थीं। सु

रक्षा का बेहतरीन माहौल और पूरी विकास की प्रक्रिया से आगे जुड़ते हुए बुनियादी सुविधाएं देते हुए आज गाजियाबाद जनता जनार्दन के लिए तत्पर दिखाई देता है‘।

गाजियाबाद में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ
गाजियाबाद में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi का ऐलान – गाजियाबाद में शुरू होगा एम्स का सैटेलाइट सेंटर

CM Yogi आदित्यनाथ ने देश की राजधानी से सटे उत्तर प्रदेश के जनपद गाजियाबाद को लेकर अपनी बातें और विजन को विस्तार से सामने रखा। CM Yogi ने कहा कि – ‘7 साल पहले जो लोग गाजियाबाद आए होंगे, वे आज के गाजियाबाद को पहचान ही नहीं पाएंगे।

आज गाजियाबाद के अंदर 12 लेन का दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ का हाईवे भी है। देश की पहली रैपिड रेल भी गाजियाबाद के पास है। मेट्रो की सेवा भी है और एयरपोर्ट की सेवा भी। और अभी तो हम एम्स दिल्ली का सैटेलाइट सेंटर भी गाजियाबाद में शुरू करने जा रहे हैं। गाजियाबाद में ही एम्स की सुविधाएं प्राप्त होंगी। इसके लिए हम अपने प्रस्ताव को आगे बढ़ा चुके हैं।

गाजियाबाद आस्था का भी केंद्र बनकर उभर रहा है। दुग्धेश्वनाथ मंदिर और उसके आसपास के सुंदरीकरण की योजना आप सब देखते होंगे। 2017 के पहले स्थिति क्या थी ? 2017 के पहले अगर समाजवादी पार्टी की सरकार का बस चलता या फिर जिस तरह 2014 के पहले केंद्र की कांग्रेस की सरकार ने जैसे नजारे पेश किए थे, उसमें यह संभव था ?

गाजियाबाद में बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ
गाजियाबाद में बुधवार को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ

CM Yogi बोले – 3 साल में यूपी को भारत की नंबर 1 अर्थव्यवस्था बनाने का है लक्ष्य

CM Yogi ने आगे कहा कि – ‘अगले 3 वर्ष हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं। इन 3 वर्ष में उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी नंबर 1 की अर्थव्यवस्था बनाना है। यह इसलिए करना है कि हमारे युवा को यूपी में ही कार्य मिल सके। नंबर 1 की व्यवस्था का मतलब कि उसके सपनों को पंख लगाने के लिए, एक नई उड़ान देने के लिए सरकार का संबल उसके साथ जुड़े।

ये निवेश, ये रोजगार, ये नौकरी – इसी को लेकर ये सरकार आई है। अपने प्रदेश ही युवाओं को काम मिला तो प्रदेश की प्रति व्यक्ति आय दोगुनी हुई। जीडीपी दोगुने से अधिक हुई। एक नया गुणात्मक परिवर्तन आज उत्तर प्रदेश के अंदर देखने को मिला है।

आश्वस्त करता हूं कि डबल इंजन की सरकार डबल स्पीड के साथ आपके विकास के लिए, रोजगार के लिए और सम्मान व सुरक्षा के लिए पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेगी।

अब हमारी सरकार एक नई स्कीम लेकर आ रही है – मुख्यमंत्री युवा उद्यमी। अगले कुछ वर्षों के अंदर 10 लाख युवाओं को पहले चरण में 5 लाख और दूसरे चरण में 10 लाख तक का ब्याजमुक्त ऋण देगी। ब्याज सरकार चुकाएगी और युवा अपना उद्यम लगाएगा।

आज मैं कह सकता हूं कि हमारे उत्तर प्रदेश में नए भारत के नए उत्तर प्रदेश में बेटी भी सुरक्षित हैं और साथ-साथ व्यापारी का भी सम्मान है। युवाओं के लिए रोजगार है तो साथ-साथ किसान भी आत्मसम्मान के साथ आगे बढ़ने का काम कर रहा है। नए भारत में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश दुनिया की तीसरी बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है।

इसका मतलब भारत के युवाओं की नौकरी के लिए अनंत संभावनाओं का बनना। इसीलिए मिशन रोजगार के एक वृहद आयोजन को अपने हाथों में लिया है। उत्तर प्रदेश में हमने अब तक साढ़े 6 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी दी है। यूपी में पहली बार 40 लाख करोड़ के निवेश के प्रस्ताव आए हैं जिनका तेजी से जमीनी धरातल पर उतरना प्रारंभ हुआ है।

इसका मतलब है – डेढ़ करोड़ नौजवानों को सीधे-सीधे नौकरी। यही कारण है कि पिछले 7-साढ़े 7 वर्ष में जो काम भाजपा की डबल इंजन सरकार ने किया है, आज उसका परिणाम है कि कभी विकास में बैरियर माना जाने वाला उत्तर प्रदेश आज देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था में से एक है।

समाजवादी पार्टी के राज में सातवीं अर्थव्यवस्था के रूप में उत्तर प्रदेश था जबकि आज उत्तर प्रदेश नंबर 2 की अर्थव्यवस्था बन चुका है‘।

इस मौके पर मंच पर मंत्री सुनील शर्मा, सांसद अतुल गर्ग, पूर्व केंद्रीय मंत्री जनरल डॉ. वीके सिंह, सांसद अनिल अग्रवाल, मंत्री कपिलदेव अग्रवाल, राज्यमंत्री ब्रजेश सिंह, महापौर सुनीता दयाल, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी, नंद किशोर गुर्जर, धर्मेश तोमर, दिनेश गोयल, क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष संजय सिसौदिया आदि मौजूद रहे।

Share with family and friends: