रांचीः ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन को 9वां समन भेजा था। जिसके जवाब में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गुरुवार यानि 25 जनवरी 2024 को ईडी के पास अपना जवाब सीलबंद लिफाफे में भेज दिया है।
कर्मी ने ईडी कार्यालय पहुंचकर जमा किया लिफाफा
मुख्यमंत्री ऑफिस के कर्मी सूरज ने दिन के 1.30 बजे ईडी कार्यालय पहुंचकर सीएम हेमंत सोरेन की ओर से भेजे गए सिलबंद लिफाफे को जमा कर ईडी से रिसीव ले लिया।
ये भी पढ़ें- पति पर मां से अलग रहने का दबाव नहीं बना सकती पत्नी-झारखंड हाईकोर्ट
ईडी ने सीएम हेमंत सोरेन के आवास जाकर पूछाताछ की थी जिसके बाद ईडी ने सीएम को 9 वां समन भेजा है। समन भेजकर ईडी ने सीएम से पूछताछ के लिए जगह और तारीख बताने की मांग की थी।