गयाजी : शहर के रामपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मोहल्ला निवासी कोचिंग संचालक समीर कुमार और उनके पिता दीनानाथ यादव मोहल्ले के ही मनचले लड़कों से परेशान हैं। उनकी जान पर आफत आ पड़ी है। समीर का आरोप है कि मेरे घर में कोचिंग चलता है। कोचिंग के बाहर मोहल्ले के ही युवक सूरज कुमार, मिथुन कुमार और अनीश कुमार कोचिंग में पढ़ने आने वाली लड़कियों पर भद्दी-भद्दी कमेंट करता है और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं। फब्तिया कसते हैं। जब हमने विरोध किया तो मुझे और मेरे पिता दीनानाथ को गाली-गलौज कर घर व कोचिंग में ईंट पत्थर मारने लगे।
घटना 10 अगस्त की है
आपको बता दें कि घटना 10 अगस्त की है। पत्थर चलाते हुए धमकी दिया कि कोचिंग चलाना हो तो 20 हजार रुपए रंगदारी दो। 11 अगस्त की रात्रि में बिजली मीटर भी कबाड़ कर चोरी कर ली। जिसका सीसीटीवी में फुटेज उपलब्ध है। घटना से समीर कुमार और उनके पिता दीनानाथ काफी डरे सहमे से है। उन्होंने रामपुर थाना में उपरोक्त सभी युवकों के विरुद्ध मामला भी दर्ज कर दिया है। पुलिस प्रशासन से अपने और अपने परिवार के जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
यह भी देखें : BMP-3 में तैनात SI राजेश सिंह की मौत, परिवार ने हत्या का आरोप लगाया, भूंजा के लिए हुई थी लड़ाई…
आशीष कुमार की रिपोर्ट
Highlights