कर्नल कप फुटबॉल, सबानो ने दर्ज की जीत, बभंडी ने खेला ड्रॉ’

PALAMU: हुसैनाबाद अनुमंडल के कर्पूरी मैदान में खेले जा रहे

खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते मुख्य अतिथि.

कर्नल कप फुटबॉल प्रतियोगिता में मंगलवार को

पहला मैच सबानो बनाम कुकहीं खेला गया जिसमें

सबानो की टीम ने दमदार खेल के दम पर

कुकही को 2-0 से हराकर टूर्नामेंट में जीत के साथ आगाज किया.
प्रतियोगिता के दूसरा मुकाबला बभंडी और लंगरकोट खेला गया जिसमें दोनों टीमों ने अपनी पूरी ताकत झोंकी लेकिन कोई भी टीम गोल करने में कामयाब नहीं हो पाई और मैच बराबरी पर खत्म हुआ.

मुख्य अतिथि ने बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला

मैच से पूर्व मुख्य अतिथि बिहार के रोहतास जिला अंतर्गत बंजारी टीम के फुटबॉल कैप्टन लालकेश्वर पासवान ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मार्गदर्शन किया और हौसला अफजाई की. क्लब के संरक्षक कर्नल (डॉ.) संजय कुमार सिंह ने सभी खिलाड़ियों से कहा कि यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म दे रहा है इसके माध्यम से खिलाड़ी झारखंड राज्य में अपनी पहचान बना सकते हैं.

मैच में मुख्य रुप से कुकही पंचायत के मुखिया पति राजेश मेहता, सचिदा नंद सिंह, राम चंद्र चौधरी, असलम खान, जयप्रकाश, रफीक अंसारी, पारस नाथ सिंह, शशिरंजन, प्रह्लाद ठाकुर, विकास सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे.

टूर्नामेंट में बुधवार को पतरिया और पतरा कलां तथा पतरा खुर्द और जमुआ के बीच खेला जाएगा.

रिपोर्ट: गंगेश गुंजन

Share with family and friends: