मुंबई: बीते दिनों मशहूर अभिनेता और Comedian सुनील पॉल के गायब होने की खबर मीडिया में आई थी। मामले में कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया था कि वे कहां हैं और कैसे हैं। मामले में उनकी पत्नी ने कहा था कि वह किसी प्रोग्राम के नाम पर निकले थे और फिर उसके बाद उनका मोबाइल बंद हो गया। अब मामले में सुनील पॉल खुद सामने आये हैं और उन्होंने बताया कि आखिर उनके साथ क्या हुआ।
इवेंट के नाम पर बुलाया
कॉमेडियन सुनील पॉल ने बताया कि करीब 15 दिन पहले अमित नाम के एक व्यक्ति ने फोन किया और अपने आप को एक इवेंट कंपनी का मालिक बताते हुए हरिद्वार में बर्थडे पार्टी में प्रोग्राम करने की बात कही। उसने उनके साथ पूरी डील की और एडवांस रूपये भी भेज दिए साथ ही मुंबई से उनका टिकट भी करवा कर भेजा। वह तय समय पर मुंबई से दिल्ली पहुंच गए और फिर वहां से इवेंट की गाड़ी में सवार हो कर हरिद्वार के लिए निकल गए।
रास्ते में हुआ अपहरण
सुनील पॉल ने बताया कि रास्ते में वे हाईवे पर एक जगह खाना खाने के लिए रुके। खाने के बाद जब वह वापस अपनी गाड़ी की तरफ बढे तभी फैन के रूप में तीन व्यक्ति आये और फोटो खिंचवाने के नाम पर पास आ गए। उन्होंने फिर उन्हें गाड़ी में धकेल दिया उअर पीछे की सीट पर लेटने के लिए कहा। उन लोगों ने शोर मचाने पर गोली मारने की धमकी भी दी और उनके आँखों पर पट्टी बांध दिया। शोर मचाने पर उन्हें जहरील इंजेक्शन दे कर बोरे में बांध कर फेंकने की भी अपहर्ताओं ने धमकी दी और उन्हें मेरठ के एक दो मंजिला मकान में लेकर चले गए।
20 लाख रूपये मांगे
मेरठ के मकान में ले जाने के बाद वहां पहले से कुछ और लोग भी मौजूद थे। उन लोगों ने उससे 20 लाख रूपये की मांग की जिसके बाद सुनील पॉल ने उन्हें उतना रुपया नहीं होने की बात कही। अगले दिन फिर उन्होंने अपने दोस्तों से मंगवा कर आठ लाख रूपये उन्हें दिए। अपहरण करने वालों ने उनसे डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड भी माँगा लेकिन उन्होंने कहा कि वे ये सब लेकर नहीं चलते। इसके बाद अपहर्ता उन्हें ले कर जेवर के दुकान में भी गए और कुछ ज्वेलरी भी खरीदी।
लौटने के लिए दिए 20 हजार
रूपये वसूलने के बाद अपहर्ताओं ने उन्हें कहा कि हमारी हरकत बुरी जरुर है लेकिन हम आदमी बुरे नहीं हैं। हमने आपके आने के लिए टिकट करवा कर दिया था और अब जाने के लिए भी टिकट देंगे। उन्होंने लौटने के लिए 20 हजार रूपये दे कर छोड़ दिया। अब यह मामला सामने आने के बाद पुलिस की वाहन जांच पर सवाल उठने लगे हैं।
मामले में सुनील पॉल ने कहा कि कुछ लोग इसे पब्लिसिटी स्टंट बता रहे हैं लेकिन अगर यह पब्लिसिटी स्टंट होता तो हम पुलिस को इंगेज नहीं करते वहीं हमने जिन दोस्तों से पैसे मंगाए थे उनका भी डिटेल्स हमारे पास है। मामला सामने आने के बाद अब मुंबई पुलिस जांच में जुट गई है और मामला मेरठ पुलिस को ट्रांसफर करने की बात कही है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar
यह भी पढ़ें- Bihar Engineering University के प्रथम दीक्षांत समारोह में शामिल हुये मुख्यमंत्री
Comedian Comedian Comedian Comedian Comedian Comedian Comedian Comedian
Comedian
Highlights