पटना : बिहार सरकार की तरफ से कल यानी दो नवंबर को पटना के गांधी मैदान में बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) शिक्षक भर्ती नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है। सीएम नीतीश कुमार कुल 1,20,336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा लेकिन नीतीश कुमार कल 25 हजार बीपीएससी शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेगें। लेकिन जनता दल यूनाइटेड और राष्ट्रीय जनता दल बिहार की दोनों बड़ी पार्टियां अपनी-अपनी क्रेडिट लेना चाह रही है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने साफतौर पर कहा है कि ये सरकार का प्रोग्राम है। लेकिन महागठबंधन में शामिल राजद और जदयू इसका क्रेडिट लेने में लगी हुई है। राजद पार्टी के ट्विटर हैंडल पर डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव का बड़ा फोटो लगाया गया है। वैसे ही जदयू पार्टी के ट्विटर हैंडल पर भी पोस्टर लगाया गया है। वहीं आज एक कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने मंत्री आलोक मेहता से कहा कि आपलोग खुद का क्रेडिट मत लिजिए ये सरकार का कार्यक्रम है।
विवेक रंजन की रिपोर्ट