रांची: हरिहर सिंह रोड स्थित आमंत्रण अपार्टमेंट के बिल्डर की मनमानी के खिलाफ झारेरा और नगर निगम में शिकायत दर्ज कराई गई है।
वहीं, फ्लैट खरीदारों के साथ दुर्व्यवहार करने और धमकी देने के मामले में बरियातू थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। फ्लैट खरीदारों ने झारेरा व थाना में दिए गए आवेदन में कहा है कि अपार्टमेंट की छत पर बिना नक्शा के पेंट हाउस का निर्माण कराया गया है।
इसका विरोध करने पर बिल्डर के लोग फ्लैट खरीदारों को धमकी देते हैं। क्लब हाउस पर भी बिल्डर का कब्जा है। सोसाइटी के सदस्यों द्वारा किसी प्रकार का कार्यक्रम करने पर बिल्डर अलग से पैसा लेता है।
सोसाइटी का रजिस्ट्रेशन भी नहीं कराया गया है। 50 से अधिक फ्लैट खरीदारों से हर माह मेंटेनेंस के नाम पर पैसा लिया जा रहा है। फ्लैट खरीदारों ने पूरे मामले की जांच करते हुए बिल्डर पर कार्रवाई करने की मांग की है।