Patna– उप मुख्यमंत्री रेणु देवी से वेतन भुगतान की शिकायत लेकर मिलने गई कैमुर जिले की एक शिक्षिका ने उप मुख्यमंत्री का कार्यालय में कार्यरत एक सुरक्षा गार्ड पर छेड़खानी का आरोप लगाया है.
महिला का कहना है कि उक्त कर्मी ने मेरे साथ अश्लील हरकत की और काम करवाने के बदले सेक्स करने का प्रस्ताव रख. बात यही नहीं रुकने सुरक्षा गार्ड ने मेरे आवेदन पत्र से मेरा मोबाइल नम्बर ले लिया और अश्लील मैसेज करने लगा.
इस संबंध में महिला ने एक वीडियो भी जारी किया है, उक्त वीडियो में सुरक्षा गार्ड महिला को अपनी ओर खींचता नजर आ रहा है. महिला का कहना है कि जब इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करने गई तो प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई .
महिला ने पूरे मामले की जांच और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.